कानपुर : हिन्दुस्तान फोन इन पर डीएम ने दूर की समस्याएं।

Smart News Team, Last updated: 04/10/2020 06:11 PM IST
  • हिंदुस्तान फोन इन पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके निवारण के निर्देश दिए. इसके साथ ही फोन इन पर सबसे अधिक शिकायत साफ-सफाई और गंदगी की रही. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि ना तो समय से झाड़ू लगता है और ना ही कूड़ा उठाया जाता है. इसके साथ ही शहर में पुलिस व्यवस्था और कब्जे को लेकर भी शिकायत की गई. जिलाधिकारी ने सभी के समस्याओं को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द इसे दूर कराने के निर्देश दिए. * हाथरस दुष्कर्म कांड को लेकर लोगों में अभी भी गुस्सा और उबाल बरकरार है. दुष्कर्म कांड को लेकर कानपुर महानगर के कांग्रेस पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाथरस जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए. पुलिस प्रशासन ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाई है. * आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वालों दो सटोरियों को पुलिस ने गश्त के दौरान घर के बाहर पकड़ा. इनके पास से 2लाख 5 हजार रुपए, 13 अंड्रॉइड फोन व कीपैड फोन बरामद किया. पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत उनके ऊपर कार्यवाही की. एसपी साउथ दीपक ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, उसी दौरान दिन में करीब 11 बजे दोनों घर के बाहर संदिग्ध हालत में बात कर रहे थे. इनके पास से मोबाइल फोन व पैसे के साथ साथ कई डायरियां और रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं. * बिल्हौर में शनिवार देर रात खेत में रखवाली कर रहे किसान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. तड़के में ग्रामीण उधर से गुजरे तो किसान को खून लथपथ देखा. इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर सीओ और बिल्हौर इंस्पेक्टर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. ददारपुर कटहां गांव के राम प्रसाद किसान थे. उन्होंने खेत की रखवाली करने के लिए झोपड़ी बना रखी थी और उसी में सोते थे. उनकी खेत में हत्या कर दी गई. परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या की बात कही. * कानपुर में कोरोना अभी ठीक से कम भी नहीं हुआ और लोग लापरवाही बरतने लगे. गंगा बैराज पर घूमने गए अधिकतर लोग बिना मास्क के ही पहुंच गए और बिना मास्क के ही इधर-उधर घूम कर फोटो भी खिंचवाया. वहीं दिन भर के कोरोना अपडेट में अब तक 6 बुजुर्गों की मौत हो गई और 116 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं संक्रमितों की संख्या 25685 और मरने वालों की संख्या 678 पर पहुंच गई है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी