कानपुर न्यूज:- घाटमपुर मे 3 नवंबर को उपचुनाव। सपा, भाजपा व कांग्रेस में मुकाबला

Smart News Team, Last updated: 30/09/2020 01:56 AM IST
कैबिनट मंत्री कमलरानी वरुण के निधन के बाद घाटमपुर विधानसभा की सीट ख़ाली हो गई है। इस पर अब 3 नवंबर को चुनाव होगा। घाटमपुर विधानसभा कमलरानी के चुने जाने से पहले सपा और बसपा में मुक़ाबला होता रहा है. 2012 में ये सीट सपा के खाते में और 2007 में बसपा के खाते में गई थी. 2017 में चुनाव में तालमेल के चलते यह सीट बसपा के खाते में थी. वहीं कमलरानी के बेटी को टिकट का दावेदार भी माना जा रहा है.  कानपुर में कोरोना से मरने वालों की और संक्रमितों के संख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन लोगों में कोरोना का ख़ौफ़ अभी भी बना हुआ है. सोमवार को कोरोना मिक्स डेंगू ने महिला की जान ले ली।महिला एंटीजन रिपोर्ट जैसे ही पॉजिटिव आई, वह बेहोश हो गई। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई।  आर्य नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और सपा कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर की खराब गुणवत्ता और ओवर स्पीडिंग से वसूले जा रहे बिल को रोकने के लिए धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है की पिछले बिलों के मुताबिक़ अब के बिलों में 2 से लेकर पाँच गुना तक ज़्यादा बिल आ रहा है.  चकेरी क्षेत्र में देर रात फौजी समेत तीन घरों में चोरो ने की चोरी। 35 हजार के जेवर और नकदी कर दी पार। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश सिंह चौहान जो सेना में अहमदाबाद में तैनात हैं, उन्होंने बताया की जब परिवार वाले सो रहे थे, तभी चोर सीढ़ी लगाकर अंदर घुस गए और ज़ेवर व नक़दी लेकर फरार हो गए.  चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को हर हाल में रोकें। उन्होंने कहा की कांटैक्ट ट्रेसिंग से ज़रिए सिम्टोमेटिक मरीजों का तत्काल अस्पताल पहचाने की योजना धरातल पर लानी होगी।

सम्बंधित वीडियो गैलरी