कानपुर: रेलवे ट्रैक से पांच सौ मीटर की दूरी पर दो शव मिलने से सनसनी
Smart News Team, Last updated: 19/10/2020 01:08 PM IST
1. रविवार की सुबह झांसी रेलवे ट्रेक से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिले दो शवों से सनसनी फैल गई. जिसमें एक शव सब्जी विक्रेता के 16 साल के बेटे का था, जो शनिवार शाम से लापता था. लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए कंट्रोल रूम में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 2. डेंगू का खतरा बढ़ रहा है, कोरोना के साथ बच्चों में डेंगू के लक्ष्ण मिक्स होकर मिल रहे हैं. शनिवार रात थैलेट अस्पताल में एक गंभीर बच्चा भर्ती किया गया. बच्चा शॉक में लाया गया था, जब जांच हुई तो बच्चा पॉजिटिव पाया गया. अस्पताल की ओपीडी में इस समय डेंगू से पीड़ित आठ बच्चे हैं. वहीं पता चला है कि अस्पताल में जांच के पुख्ता बंदोबस्त नहीं हैं. दिनभर की कोरोना अपडेट में आज दिनभर में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 59 नए मामले सामने आए हैं. 3. बहुचर्चित बिकरु कांड से मिला व्हाटसअप कॉल चार्जशीट का हिस्सा नहीं बन पाई. बताया जा रहा है कि जिन प्राइवेट व्हाट्सअप हैकरों से काल रिट्राइव करवाई गई थी. उन्होंने कोर्ट में गवाही देने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं व्हाट्स अप कंपनी ने भी पुलिस के ई-मेल का कोई जवाब नहीं दिया है. पुलिस ने प्राइवेट एक्सपर्ट की मदद से काल डिटेल तो जुटा लीं मगर उन्हें दस्तावेज जामा नहीं पहना पाई. 4. ईपीएस राष्ट्रीय संग समिति ने शनिवार को रावतपुर स्थित बस अड्डे में आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें ईटावा, चित्रकूट आदि आसपास के जिलों से सेवानिवृत पेंशनर उपस्थित हुए. संचालन करते हुए अमरनाथ महेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंशनर्स की बात सुनी है औऱ उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. 5. गंगा बैराज में नए सेल्फी और एंट्री प्वाइंट का उद्घाटन हुआ. कमिश्नर डाक्टर राज शेखर ने इसका उद्घाटन किया. अशोक मसाले और एमएचपीएल की ओर से गंगा बैराज में नया सौंदर्यीकरण किया गया. इसमें हैपिली चेकड इन टू कानपुर का संदेश भी दिया गया. रंग-बिरंगे और रंग बिरंगी लाइटिंग की गई. युवाओं ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
कानपुर: रेलवे ट्रैक से पांच सौ मीटर की दूरी पर दो शव मिलने से सनसनी
18/10/2020 10:08 PM IST
कानपुर: 20 फीसदी अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल भेजने में जताई सहमति
17/10/2020 07:37 PM IST
कानपुर : एक साल में महंगाई ने तोड़े ने सारे रिकॉर्ड, पांच गुना बढ़ी महंगाई दर
16/10/2020 09:54 PM IST
कानपुर: यूपीएसईई के परिणाम घोषित, शहर के हर्षित ने प्रदेश में किया टॉप
15/10/2020 08:35 PM IST