कानपुर: यूपीएसईई के परिणाम घोषित, शहर के हर्षित ने प्रदेश में किया टॉप
Smart News Team, Last updated: 15/10/2020 09:58 PM IST
- एमसीए में शहर के हर्षित तोमर ने प्रदेश में टॉप किया है. गुरुवार को यूपी स्टेट इंटरेंस का इग्जामिनेशन का परिणाम घोषित किया गया. प्रदेश के विभिन्न तकनीकि संस्थानों में बी-टेक, एमसीए, एमबीए समेत नौ कोर्सों में दाखिला लेने के लिए हुई प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई में कुल 1 लाख 20 हजार अभ्यार्थी सम्मिलित हुए थे. वही बी-टेक में शहर के ज्ञानेंद्र कुमार ने प्रदेश में 15वीं रेंक हासिल की. ओबीसी केटेगरी में इनका दूसरा स्थान है. वहीं इस बार टाप -100 में पांच लड़कियां ही अपना स्थान बना पाई हैं.
- हर तरफ बेरिकेडिंग के बावजूद भी गुरुवार को सपा के दो विधायकों ने नगर निगम में हल्ला बोल दिया. विधायक अमिताभ वाजपेयी और इरफान सोलंकी की गाड़ियां प्रदर्शनी स्थल तक नहीं जा सकीं तो पैदल ही पहुंच गए. विधायकों ने कहा नगर निगम गब्बर सिंह है. हाऊस टेक्स लूटा जा रहा है और भैंसें लूटी जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने नारा लगाते हुए कहा ना खाता ना बही गब्बर सिंह जो कहे वही सही. वहीं भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को देखकर उन्होंने कहा कि मारो लाठी, हम भी देखते हैं कि लोगों को कैसे परेशान करते हैं.
- कोरोना संक्रमित मरीजों में विटामिन-डी की कमी काल बन रही है. पता चला है कि उन मरीजों की मौत ज्यादा हुई जो विटामिन-डी की कमी के कारण निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित थे. इनमें से अधिकतर मरीजों को डाक्टर नहीं बचा पाए और कुछ मरीजों को अतिरिक्त विटामिन-डी सप्लीमेंट देकर बचाने में कामयाब हो गए. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 65 मरीजों पर रिसर्च किया. जिनमें से 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट में विटामिन-डी की कमी पाई गई. वहीं दिनभर की कोरोना रिपोर्ट में तीन की मौत और 85 नए संक्रमित मिले.
- फ्लाईओवर पर देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेज लोगों की मदद से कार को सीधा किया और रास्ते से हटवाया. अहिरवा चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि उन्नाव के रहने वाले 52 वर्षीय चंद्र कुमार अवस्थी अपने दो साथियों के साथ महाराजपुर गए थे. देर रात लौटते समय अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई.
- खून के काले कारोबार को हवा देने में तिमारदार भी कम नहीं है. खुद को खून ना देना पड़े इसके लिए 5 हजार रुपए में एक यूनिट ब्लड खरीद लेते हैं. हर महीने दलालों के हाथों कई ऐसे मामले पकड़े जाते हैं. पेशेवर रक्तदाता या दलाल तिमारदारों को झांसा देकर ब्लड बैकं तक ले आते हैं. हैलेट अस्पताल में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर प्लाजमा डोनेट और रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
कानपुर न्यूज: मुडेरा मार्ग पर खेतों में मरणासन्न और बदहवास मिली महिला
14/10/2020 08:57 PM IST
कानपुर न्यूज:- सोने के नकली बिस्कुट बेचने वाले गिरोह के चार युवक गिरफ्तार
14/10/2020 08:03 AM IST
कानपुर न्यूज:- नीट परीक्षा से छूटे छात्र 14 को दे सकेंगे परीक्षा
12/10/2020 09:47 PM IST
कानपुर: शहर के 1.5 लाख नए आवास हाउस टैक्स के दायरे में.
07/10/2020 07:03 PM IST