कानपुर: केडीए की हड़ताल समाप्त, अब दलालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

Smart News Team, Last updated: 28/11/2020 08:41 AM IST
  • कुली बाजार हादसे के शिकार 23 परिवारों को पुनर्वासित करने की मांग को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेई ने पीड़ित परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पीड़ित परिवारों ने बातचीत कर अपना दर्द बयान किया. पूर्व मुख्यमंत्री से रहने के लिए घर की मांग की. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इनको रहने के लिए जल्द से जल्द घर दिया जाए और साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने का आग्रह भी किया है. फिलहाल बेघर हुए लोग अभी रैन बसेरों में रह रहे हैं. 
  • बेटे की ख्वाहिश में गर्भ में ही लिंग का परीक्षण कराने वालों और बेटे को ही वंश मानने वालों के लिए यह खबर नहीं बल्कि एक आइना है. कोविड के प्राइवेट अस्पताल में हाफ रहे बुजुर्ग की जान बचाने को प्लाजमा की जरूरत है, हाल ही में बेटा कोविड नेगेटिव हो चुका है और प्लाजमा दे सकता है लेकिन किसी भी सूरत में प्लाजमा देने को तैयार नहीं है. डॉक्टरों के प्लाजमा मांगने पर रिश्तेदारों से मिन्नतें की, जब उन्होंने मना कर दिया तो अफसरों और नेताओं से सिफारिशें लाना शुरू कर दिया ताकि कोई और प्लाजमा दे सके. 
  • तीन अहम मांगों के माने जाने के साथ ही केडीए के कर्मचारियों ने दोपहर के बाद हड़ताल समाप्त कर दी. सचिव ने ऐलान किया कि परिसर में दलालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रवेश के लिए पास की सुविधा शुरू की जाएगी. विभिन्न एसोसिएशन के नेता कर्मचारी प्रदीप कुमार पांडे, बचाव सिंह, अजय कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह अफसरों के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त करने को तैयार नहीं थे. आखिरकार उपाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में प्रतिनिधि बनकर सचिव एसपी सिंह ने हड़ताली कर्मचारी और नेताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुरानी सुविधाओं को बहाल कर दिया जाएगा. इसके साथ ही रजिस्ट्री और फ्री कैंप केडीए में ही लगेंगे. प्रवेश के लिए पास की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. 
  • भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने रामादेवी फ्लाईओवर पर किसान आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. कृषि बिल और हरियाणा में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने का विरोध करते हुए बीच सड़क पर बैठ कर किसानों ने जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस के साथ मौके पर पहुंची पीएसी ने किसानों को समझा बुझाकर रास्ते से हटवाया. करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा

सम्बंधित वीडियो गैलरी