कानपुर: मृतक पिंटू निषाद के परिजनों से मिलने पहुंची मंत्री, आर्थिक मदद सौंपी

Smart News Team, Last updated: 17/11/2020 08:38 PM IST
  • चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में पिंटू निषाद की हुई हत्या की घटना पर मंगलवार को परिजनों से मिलने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार ऐसी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही पिंटू के परिजनों को 6 लाख की आर्थिक मदद सौंपी गई. बीते रविवार को 22 वर्षीय पिंटू पानी के छींटे पड़ने को लेकर दूसरे वर्ग विशेष के अमान व उसके साथियों को लेकर विवाद हो गया था. 
  • दिवाली के बाद संभावित कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. वैसे इस महीने शहर में कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ौतरी दर्ज हो रही है. बीते एक सप्ताह से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि इसी महीने एक्टिव केस न्यूनतम 535 हो गए थे जो इस समय 900 के पार हो गए हैं. वहीं शहर में कोरोना का फिर कहर शुरू हो गया है. 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गई और 172 नए मामले सामने आए. 
  • अंधविश्वास से ग्रस्त दंपति के कारण छह साल की मासूम की गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई. निसंतान चाचा-चाची के लिए भतीजे ने एक दोस्त के साथ मिलकर गांव की ही एक मासूम बच्ची को अगवा कर गैंग रेप किया और अंग काट दिए फिर निर्दयी दंपति ने बच्ची का कलेजा निकालकर खा गए. दिल दहला देने वाली यह घटना घाटमपुर के एक गांव की है. पुलिसन ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रधानंत्री कार्यालय ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है. 
  • आस्था का महापर्व छठ पूजा हर साल कार्तिक महीने में मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 20 नवंबर को है. इसके लिए शहर भर में अभी से तैयारियां शुरू हो गईं. नगर निगम के कर्मचारियों ने नहरों और गंगा के किनारों को साफ करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही महिलाओं के पूजने के लिए स्थान भी तैयार किए जा रहे हैं.

सम्बंधित वीडियो गैलरी