कानपुर: हैलेट में सभी विभागों की ओपीडी हुई शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

Smart News Team, Last updated: 28/10/2020 10:03 PM IST
कानपुर. प्रशासन के निर्देश पर हैलेट अस्पताल में सभी विभागों की ओपीडी शुरू कर दी है. इसके लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसके साथ ही बैठक में मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर से समय लेने के लिए एक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके साथ ही हैलेट के ओपीडी ब्लॉक में हड्डी, न्यूरो, दांत, ईएनटी समेत छह ओपीडी खोल दी गई है. हैलेट ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. सभी मरीजों को दूर-दूर बैठाने के साथ एक मरीज निकलने के बाद ही दूसरे को प्रवेश दिया जा रहा है.                                                                                             कोरोना टेस्ट के बाद अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा. अब देसी वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई फेलुदा किट कुछ देर में ही रिपोर्ट कन्फर्म कर देगी. इसे आरटीपीसीआर का स्टीक विकल्प माना गया है. यह अब तक की सबसे सस्ती किट होगी और 30 से 40 मिनट में ही रिपोर्ट दे देगी. इसे ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया और आईसीएमआर ने भी प्रयोग की अनुमति दे दी है.                                          घाटमपुर में उपचुनाव की जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ महीनों या सालों में घाटमपुर या इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्र बिजली को लेकर आत्मनिर्भर हो जाएंगे. यहां बिजली पावर प्लांट का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इसका श्रीगणेश पीएम के हाथों हो चुका है.                                     बैंकों में अब पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी फीस देनी होगी. बैंक आफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत कर दी है. अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर शुल्क लगेगा. इस पर बैंक आफ इंडिया, पीएनबी और सेंट्रल बैंक भी जल्द फैसला लेगा. बैंक आफ बड़ौदा ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा और निकासी के लिए अलग और बचत खाते के जमा और निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित कर दिए हैं. अकाउंट लोन से एक महीने में तीन बार से ज्यादा रुपए निकालेंगी तो हर बार 150 रुपए अधिक देने होंगे.                                                                                        प्रधानमंत्री आवास योजना आवास आबंटन के लिए दूसरे दिन 596 लोगों ने लाटरी के लिए आवेदन किया लेकिन 491 लोगों की ही लाटरी निकली. वहीं पहले दिन 174 लोगों की लाटरी निकली थी. इसमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को ही आवास आबंटित किए गए. वहीं नगर निगम की जगह पर बिना पूछे पंडाल लगाए जाने पर केडीए को नोटिस भेज दिया गया है. इसके साथ ही नगर निगम ने दो दिन के किराए की मांग भी की है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी