कानपुर : कई जिलों में प्लाज्मा किट का संकट, पक्षी विहार में 29 हिरण क्वारंटाइन

Smart News Team, Last updated: 09/05/2021 09:48 PM IST
  • दुर्गापुर से 80 टन ऑक्सीजन लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर पहुंची, जूही रेलवे यार्ड में मंत्री सतीश महाना ने ट्रेन की अगुवाई की. डीएम व नगर आयुक्त ने जनपद में सैनेटाइजेशन कार्यों का किया निरीक्षण किया. कई जिलों में प्लाज्मा फेरेसिस किट का संकट खड़ा हो गया है.वन्यजीवों में संक्रमण के के बाद पक्षी विहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. 29 हिरण और केयर टेकर भी क्वारटाइंन किए गए है. एमएलसी अरुण पाठक ने प्लांट के लिए 1.50 करोड़ रुपए दिए.

सम्बंधित वीडियो गैलरी