कानपुर न्यूज : कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर को नहीं रोक पा रही दवाएं

Smart News Team, Last updated: 29/05/2021 10:37 PM IST
  • ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों में 60 फीसदी मरीजों की आंखों पर असर पाया जा रहा है. 40 फीसदी को नाक और मुंह में संक्रमण देखा जा रहा है. कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर की प्रक्रिया जारी है. दो सौ के नकली नोट दोगुने हुए और सौ रुपए के आधे रह गए हैं, आरबीआई ने 27 मई को जारी की रिपोर्ट खुलासा किया गया है. बुजुर्गों को घर के पास कोरोना का टीका लगेगा, सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बैंक खाते के बीमा में कोरोना का भी दो लाख का क्लेम मिलेगा. पीएम जीवन ज्योति योजना में कोरोना से मौत को भी शामिल किया गया है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी