कानपुर न्यूज बुलेटिन: सप्ताह के हर दिन होगा टीकाकरण, पासपोर्ट बनवाना अब और आसान

Smart News Team, Last updated: 14/03/2021 09:46 PM IST
  • थाना प्रभारी ने फरमान सुनाया कि लोअर टीशर्ट में सिपाही घूमते मिले तो शिकायत होगी. लक्ष्य पूरा करने के लिए सप्ताह के हर दिन कोरोना टीकाकरण होगा. सभी अस्पतालों में बच्चों को टीके लगेंगे. कार रैली में विश्वस्तरीय पुरातत्व धरोहरें देख सभी वाह-वाह कर उठे कहा, भारत के पर्यटन मानचित्र में कानपुर को शामिल किया जाए. पासपोर्ट बनवाना अब और आसान हुआ. कानपुर समेत जिन जिलों में एम पासपोर्ट एप सेवा शुरू है, वहां 11 दिनों में पहुंचेगा. जाजमऊ पुराने गंगा पुल की मरम्मत जारी है. एक लेन बंद होने से भीषण जाम लगा

सम्बंधित वीडियो गैलरी