कानपुर: मकान का किराया माफ कराने मासूम बच्चियों के साथ पानी टंकी में चढ़ी महिला

Smart News Team, Last updated: 08/11/2020 07:13 PM IST
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल कानपुर भले ही इस स्थान में कई स्थान गिरकर देश में 18वें स्थान पर आ गया हो लेकिन मुसीबतें अभी भी बरकरार हैं. जहरीली गैसों ने हवा को इस कदर दूषित कर दिया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है. इसके साथ ही सुबह शाम टहलना भी मुश्किल हो रहा है. आंखों में भी जलन सता रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कानपुर में शनिवार को एक्यूआई 415 रहा. वहीं रविवार को व्यापारियों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया.                                              नर्सिंग होम अंधेरगर्दी पर आमदा हो गए हैं. शनिवार देर रात सीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने सात नर्सिंग होमों में छापामारी की तो कोरोना मरीजों के साथ डेंगू मरीजों का ईलाज करते हुए मिले. इसके साथ ही बुखार रोगियों और महिला रोगियों को भी भर्ती किया है. जमकर लूट कर रहे इन नर्सिंग होम्स का डैथ रजिस्टर भी मेनटेन नहीं था. छापामारी के दौरान रिकार्ड देखा गया तो तीन अस्पताल अवैध निकले, उन्हें तत्काल रूप से सील कर दिया है. मरीजो को दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने की बात कही है.                                                    कानपुर के प्रदूषण से एलर्जी के मरीजों की जान पर आफत बन आई है. धूल के कण और जहरीली हवाओं से 50 फीसदी मरीज गंभीर हो रहे हैं. उन पर चलने वाली पहले की दवाएं बेअसर हो रही हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने दवाओं का डोज भी बढ़ा दिया है. अस्पतालों की एमरजैंसी में एलर्जी के मरीजों की संख्या 20 से 30 फीसदी हो गई है. ऐसे में डॉक्टरों ने एलर्जी के गंभीर मरीजों को मार्निंग वॉक पर ना निकलने की सलाह दी है.                                                                             मकान मालिक से घर का किराया माफ कराने और घर से सामान ना निकालने की मांग को लेकर शनिवार को एक महिला अपनी दो मासूम बच्चियों के संग राजीव विहार में पानी की टंकी पर चढ़ गई. जिसे देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा.                           कानपुर में मेट्रो परियोजना के तेजी से चल रहे काम को देखकर मेट्रो रेल कार्पोरेशन एमडी केशव प्रसन्न नजर आए. शनिवार को मेट्रो के बिछाए जा रहे कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान मेट्रो परियोजना के सिविल निर्माण कार्यों की प्रगति को देखकर संतोष जताया.उन्होंने मेट्रो से जुड़े इंजीनियरों और अफसरों से कहा कि दिन रात काम किया जाए ताकि अगले साल के अंत तक आईआईटी गेट से मोती झील तक मेट्रो को दौड़ाया जा सके.

सम्बंधित वीडियो गैलरी