कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव, यूपी के ODOP का प्रचार करेंगी 'क्वीन'
- एक्ट्रेस कंगना रनौत यूपी की एक जिला एक उत्पाद (ODOP) की ब्रांड एंबेसडर बन सकती हैं. गुरुवार को कंगना को सरकार की तरफ से इसके लिए प्रस्ताव दिया गया. कंगना ने भी ओडीओपी उत्पादों की तारीफ की और कहा कि इन उत्पादों के प्रचार में वह राज्य सरकार का सहयोग करेंगी .

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कंगना राजनीति में आने की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि कंगना मंडी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है. अब इस बीच कंगना को लेकर नई खबर सामने आ रही है कि कंगना उत्तर प्रदेश सरकार के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) का ब्रांडिंग कर सकती है.
कंगना ने ओडीओपी की तारीफ करते हुए कहा कि इन उत्पादों से भारतीयता को विश्व में पहचान मिल रही है. उन्होंने राज्य सरकार को इसकी ब्रांडिंग को लेकर हर संभव सहायता करने की बात कही. गुरुवार को कंगना ने राज्य के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा और मुख्य सचिव डा. नवनीत सगल से होटल ताज में मुलाकात की. इसमें ओडीओपी योजना के लिए कगंना को ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर चर्चा की गई.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, प्रदेश में सालों पुराने परंपरागत उद्योगों को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए एक जिला एक उत्पाद की योजना शुरू की गई है. हर जिले में विशिष्ट पहचान रखने वाले उत्पादों को चिन्हित तक उत्पादों को उत्कृष्ट बनाने के लिए उनको नवीनतम तकनीक से जोड़ा गया है. उत्पादों के लिए आकर्षक पैकेजिंग की व्यवस्था की गई है. वैश्विक स्तर पर मार्केंटिंग के लिए ई-कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट तथा अमेजन के साथ भी समझौता किया गया है. वहीं कारीगरों को बैंकों से जोड़कर उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान किया गया है.
कंगना रनौत ने ओडीओपी योजना की सराहना करते हुए कहा कि, मोदी और योगी के काम करने के तरीके से लोगों का नजरिया बदला है. विदेशों में लोग भारतीय परिधानों और उत्पादों को पसंद कर रहे हैं. ओडीओपी उत्पादों को जितने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करेंगे, उतना ही लोग उन्हें सराहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के ओडीओपी उत्पाद ही गिफ्ट देंगी.
आर्यन खान को सपोर्ट करना ऋतिक रोशन के लिए पड़ा भारी, कंगना रनौत ने कही ये बात
अन्य खबरें
बिग बॉस 13 के विनर, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
दिलीप कुमार के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक, PM मोदी-CM योगी ने दी श्रद्धांजलि