Aryan Khan Case: किरण गोसावी पर 25 करोड़ की डील का आरोप, आर्यन खान केस लखनऊ तक पहुंचा

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आ गया है. आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने वाला किरण गोसावी अचानक चर्चे में आ गया था. उसके बाद बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने उस पर 25 करोड़ में डील करने का आरोप लगाया था. इसके बाद किरण गोसावी की एनसीबी को तलाश थी. अचानक सोमवार को उसके लखनऊ के मड़ियांव थाने में समर्पण करने की खबर आई. जिससे लखनऊ से मुबंई तक का हड़कंप का महौल रहा.
असल में किरण गोसावी ड्रग्स मामले में गवाह बनने को तैयार हो गया था. उसने बताया था कि 25 करोड़ में 8 करोड़ एनसीबी अफसरों को देना था. वह मामले का पूरा सच बताने को तैयार था लेकिन अचानक से फरार हो गया. गोसावी ने एक न्यूज चैनल के माध्यम से लखनऊ के मड़ियांव थाने में समर्पण करने की सूचना दी. इसके लखनऊ महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत कई अफसर मामले की जानकारी लेने में जुट गए. मौके से मीडिया भी म़ड़ियांव थाने में जुट गई. पुलिस का कहना है कि उसे गोसावी के बारे में अभी जानकारी नहीं है कि वो लखनऊ में है या नहीं.
Aryan Khan Drugs Case: NCB का लापता गवाह किरण गोसावी करना चाहता था लखनऊ में सरेंडर, लेकिन..
लखनऊ पहुंचा क्रूज ड्रग्स मामला:
आर्यन क्रूज ड्रग्स मामले की लपटें लखनऊ तक पहुंच गई है. सोमवार को जब खबर आई कि गोसावी लखनऊ के मड़ियांव थाने में समर्पण कर रहा है तब मानों महकमें में हड़कंप मच गया हो कि लखनऊ में समर्पण की क्या वजह हो सकती है. लखनऊ में समर्पण की बात आते ही हर तरफ चर्चा होने लगी. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि किरण गोसावी लखनऊ में किसी मामले में वांछित नहीं है ऐसे में वो लखनऊ में कैसे समर्पण कर रहा है. वहीं एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि किरण गोसावी तो बस गवाह है वो किसी मामले में वांछित नहीं है. ऐसे परिस्थिति में वो समर्पण की बात क्यों कर रहा है इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है.
सलमान खान और आयुष शर्मा की ‘अंतिम’ का ट्रेलर रिलीज, देखें धमाकेदार वीडियो
अन्य खबरें
कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव, यूपी के ODOP का प्रचार करेंगी 'क्वीन'
बिग बॉस 13 के विनर, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
दिलीप कुमार के निधन पर राजनेताओं ने जताया शोक, PM मोदी-CM योगी ने दी श्रद्धांजलि