सलमान खान के बिग बॉस में सुनाई देनी वाली आवाज का लखनऊ से है खास कनेक्शन

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 3:57 PM IST
  • सलमान खान के बिग बॉस में सुनाई देनी वाली आवाज का लखनऊ से खास कनेक्शन है. ये दमदार आवाज लखनऊ के रहने वाले अतुल कपूर की है. जो हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सलमान खान के बिग बॉस में सुनाई देनी वाली आवाज का लखनऊ से है खास कनेक्शन

लखनऊ. टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस समय शो का 15वां सीजन चल रहा है. इस दौरान आपको शो के बैकग्राउंड में एक आवाज कई बार सुनने को मिलती है. वह है 'बिग बॉस चाहते हैं कि...' हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस आवाज के पीछे जो शख्स है वह कौन हैं. तो आपको बता दें कि इस दमदार आवाज के पीछे एक ओवर आर्टिस्ट का हाथ हैं, जिनका नाम अतुल कपूर है. खास बात यह है कि अतुल कपूर का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खास कनेक्शन है. अतुल कपूर लखनऊ के रहने वाले हैं. जो हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद से ही पूरे शो के कंटेस्टेंट और इसके क्रू मेंबर्स में खलबली मची हुई है. इसके चलते शो को 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा.

 

UP चुनाव: लखनऊ में सपा गठबंधन के नेता अखिलेश यादव से मिले, जयंत चौधरी गायब

 

एक जानकारी के मुताबिक अतुल लखनऊ के रहने वाले हैं. अतुल बिग बॉस से साल 2006 में जुड़े थे. बिग बॉस के 9वें सीज़न में वो पहली बार लोगों के सामने आए थे. अतुल बिग बॉस रियलिटी शो में जब कंटेस्टेंट को अपनी दमदार आवाज़ में आर्डर देते हैं तो लोगों को बड़ा मज़ा आता है. यही नहीं इस शो का मनोरंजन बनाए रखने के लिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से अजीबोगरीब टास्क करवाते हैं. जो दर्शकों को काफी पंसद आता है.

1996 में लखनऊ में हुई थी शादी

अतुल कपूर ने लखनऊ में 1996 में प्रतिभा त्रिपाठी कपूर के साथ शादी रचाई की थी. इनका का एक बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सोनी टीवी से की थी. तब वो इस चैनल के शो के प्रोमो डब किया करते थे. अतुल ने कई हॉलीवुड फ़िल्मों की भी डबिंग की है. इनमें 'आयरन मैन' सीरीज़, 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंज़र्स' जैसी फ़िल्मे हैं. वो हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी भाषा में फ़िल्मों की डबिंग करते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें