1 जनवरी 2021 से बदल जाएगा लैंडलाइन फोन से कॉल करने का तरीका

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Nov 2020, 3:41 PM IST
  • दूरसंचार विभाग से जुड़े ट्राई ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ट्राई ने इस साल 29 मई को नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी.
फाइल फोटो

लखनऊ: देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को एक जनवरी से नंबर से पहले जीरो लगाना अनिवार्य होगा. दूरसंचार विभाग से जुड़े ट्राई ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ट्राई ने इस साल 29 मई को नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी. इससे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी, जो भविष्य की जरुरतों को पूरा करने में मददगार होगी. 

दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है. 

लव जिहाद अध्यादेश: यूपी में धर्म परिवर्तन करके कर सकते हैं शादी, जानें नया नियम

दूरसंचार कंपनियों इस नई व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है. परिपत्र के मुताबिक नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा.

आप का ऐलान, यूपी पंचायत चुनाव में सभी सिटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें