निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े 10 नए विभाग, बढ़ीं 166 ऑनलाइन सेवाएं
- ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में दूसरी रैंक हासिल करने वाले उत्तरप्रदेश ने बिजनेसमैन को और अधिक सहूलियत देकर यूपी को बिजनेस हब बनाने का प्रयास किया है। इसके तहत यूपी सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल पर 10 नए विभागों को जोड़ दिया है। ताकि इन विभागों से ऑनलाइन सेवाएं उद्योगपतियों को दी जा सकें।

लखनऊ : प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों को अब निवेश मित्र पोर्टल के जरिए 166 सेवाएं ऑनलाइन मिल सकेंगी। सिंगल विंडो पोर्टल पर सेवाएं देने वाले विभागों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। अब तक 14 विभाग पोर्टल से जुड़े थे। पोर्टल में जुड़ने वाले विभागों में कृषि, रेशम समेत कई विभाग शामिल हैं।
साथ ही पोर्टल पर विभागों के लिए एक डैशबोर्ड विकसित किया गया है। इस पर उद्यमी अपने सुझाव और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। असल में भारत सरकार की ओर से हर साल ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के आधार पर प्रदेशों की रैंकिंग की जाती है। आवेदनकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर इसका मूल्यांकन किया जाता है।
प्लास्टिक फ्री होगा खिचड़ी मेला, CM की अपील- श्रद्धालु पॉलिथीन में ना लाएं खिचड़ी
असंतुष्ट होने पर होगा मूल्यांकन
निवेश मित्र पोर्टल से अगर कोई उद्यमी असंतुष्ट है तो उच्च स्तर पर उसके असंतुष्ट होने के कारणों का मूल्यांकन किया जाएगा। समस्या का समाधान होने के बाद इसकी जानकारी संबंधित आवेदनकर्ता को दी जाएगी। फीडबैक के आधार पर विभागीय प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव किया जाएगा। साथ ही किसी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी की वजह से आवेदनकर्ता का मामला अटका है तो उस पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से अपर मुख्य सचिव व सचिव को निर्देश जारी किए गए हैं कि निवेश मित्र पोर्टल के डैश बोर्ड पर आवेदनकर्ता के आए सुझाव को डैशबोर्ड के माध्यम से स्वयं समीक्षा करें। अपर मुख्य सचिव और सचिवों के उपयोग के लिए पासवर्ड और लॉगिन आईडी ईमेल पर उपलब्ध करवा दी गई है।
अखिलेश यादव के बयान पर गिरिराज सिंह बोले- वे चुपके से लगवा लेंगे वैक्सीन
2.05 लाख से अधिक आवेदन किए गए
फरवरी 2018 से साल 2020 तक निवेश मित्र पर कुल 2,05,310 आवेदन किए गए हैं। इसमें से 79 प्रतिशत की अनुमोदन दर से 1,63,130 स्वीकृतियां, आपत्तियां आदि प्रदान की गई हैं। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में यूपी की रैकिंग में तेजी से सुधार हुआ है। इस बार यूपी रैंक में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
अन्य खबरें
लखनऊ: KGMU ओपीडी और भर्ती मरीजों को देने होंगे कोरोना टेस्ट के पैसे, आदेश जारी
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत स्थिर, लखनऊ पीजीआई में चल रहा इलाज
आगरा से लखनऊ जा रही कार में लगी भीषण आग, नवविवाहिता महिला जिंदा जली, मौत
लखनऊ में इन 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान हुआ शुरू