यूपी के 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया
- यूपी में अफसरों का तबादला करने का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है. इसके साथ ही प्रमोट होकर आईपीएस बने अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आईपीएस अफसरो के तबादले का सिलसिला जारी है. प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए अब 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इन अफसरों के तबादलों में ही लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे प्रमोट होकर बने आईपीएस अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एसपी सिटी इटावा प्रशान्त कुमार का है जिनका ट्रांसफर करके एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात डीसीपी शालिनी को कमाण्डेन्ट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है.
कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली है. कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को डीसीपी लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है. आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया और सभाराज को एसपी एससीआरबी बनाया गया है.
यूपी में देर रात हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, गोरखपुर से लेकर हापुड़ तक बदलाव
गौरव बाँसवाल को कमाण्डेन्ट 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है. प्रताप गोपेन्द्र यादव को कमाण्डेन्ट चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं मोहम्मद मुश्ताक को एसपी रेलवे आगरा की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही डॉ अनिल कुमार पाण्डेय को कमाण्डेन्ट 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया है और सुशील कुमार शुक्ला को एसपी यूपी 112 के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं नरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले भी आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे और एक बार फिर से सरकार ने फेरबदल किया है.
अन्य खबरें
लखनऊ विश्वविद्यालय में मिले रिकॉर्ड तोड़ दाखिले के लिए आवेदन, 26 फीसदी तक उछाल
जानिए क्या इस बार पूरा बदल जाएगा CTET का सिलेब्स? पढ़े ये अहम जानकारी
PF अकाउंट होल्डर जान लें ये बात, एंप्लॉई पेंशन स्कीम को लेकर अलग है EPFO के नियम
AAP नेता संजय सिंह का आरोप, बिहार के चारा घोटाले से बड़ा यूपी का ये घोटाला