स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ की 12 सड़कों का होगा कायाकल्प
- लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का कायाकल्प होगा. इस कार्य में करीब 102 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर मंडलायुक्त कार्यालय भेजा गया है.
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का कायाकल्प होगा. लोक निर्माण विभाग ने शहर की 12 सड़कों का चयन भी कर लिया है. इस दौरान सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही यूटिलिटी डक्ट बनाकर बिजली व फोन की लाइनें जमीन के भीतर की जायेंगी. सभी सड़कों पर सेंट्रल लाइटिंग होंगी. इसके अलावा डिवाइडर बनाए जाने के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे. साथ ही स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की भी अलग से व्यवस्था होगी. इन सभी सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी.
लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में स्मार्ट सड़कों के निर्माण की दिक्कत दूर हो गई है. इस कार्य में करीब 102 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर मंडलायुक्त कार्यालय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बजट स्वीकृत होने के बाद दो चरणों में काम शुरू किया जाएगा. पहला चरण 15 दिसम्बर से पहले व दूसरा चरण 15 फरवरी के बाद शुरू किया जाएगा.
यूपी में हाईटेक टाउनशिप की बंद परियोजनाएं फिर शुरू होंगी
इन सड़कों की बदलेगी सूरत:-
शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड), शाहनजफ मार्ग, शाहमीना मार्ग, राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग तिराहा), एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल कॉलेज (राणा प्रताप मार्ग), एमजी रोड डालीगंज चौराहे से रेजीडेंसी तिराहा, एमजी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा, एमजी मार्ग हजरतगंज क्रॉसिंग से डीएम आवास, एमजी मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास, गौतम बुद्ध मार्ग बांसमंडी चौराहे से लाटुश रोड, हुसैनाबाद मार्ग, गौतमबुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद, विश्वविद्यालय मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु मार्ग.
शिया वक्फ बोर्ड घोटाला: CBI ने पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ दर्ज की 2 FIR
अन्य खबरें
प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकराई, 6 बच्चों समेत 14 की मौत
लखनऊ सर्राफा 20 नवंबर : बाजार में सोने का भाव बढ़ा, चांदी में गिरावट
पशुपालन फर्जीवाड़ा: हैड कांस्टेबिल दिलबहार भगौड़ा घोषित, 50 हजार का इनाम
रीता बहुगुणा, राज बब्बर समेत 9 को गैर जमानती वारंट जारी, धरने में तोड़फोड़ केस