यूपी चुनाव से पहले 13 IAS के तबादले, अयोध्या कमिश्नर समेत 5 जिलों के डीएम बदले

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 3:40 PM IST
  • यूपी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. राम मंदिर लैंड डील से चर्चा में आए अयोध्या मंडल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल का तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा 5 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं.
यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले (प्रतीकात्मक फोटो)

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इनमें अयोध्या और देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एवं आजमगढ़, शाहजहांपुर, अमेठी, मऊ और बलिया के डीएम शामिल हैं. अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल को हटाकर देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है. एमपी अग्रवाल का राम मंदिर लैंड डील मामले में नाम आया था. यूपी रोडवेज के एमडी नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में 5 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. अमेठी के डीएम अरुण कुमार को मऊ भेज दिया गया है. मऊ के डीएम अमित सिंह बंसल को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. IAS राकेश कुमार मिश्रा अमेठी के नए डीएम होंगे. राकेश अभी खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. 

अयोध्या की रेवेन्यू कोर्ट का फैसला, दलितों की 21 बीघा जमीन ट्रस्ट को दिया जाना अवैध

अमृत त्रिपाठी को आजमगढ़ का नया डीएम बनाया गया है. यहां के मौजूदा डीएम राजेश कुमार को मुख्य सचिव के स्टाफ में भेज दिया गया है. शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह अब बलिया के डीएम होंगे. उनकी जगह भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद के निदेशक उमेश प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का डीएम नियुक्त किया गया है. वहीं, बलिया की डीएम अदिति सिंह को वाणिज्य एवं कर विभाग की अपर आयुक्त बनाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें