लखनऊ: 5 मिनट में 15 लाख की लूट, बुर्का पहनकर ऐसे दिया घटना को अंजाम

Somya Sri, Last updated: Sun, 29th Aug 2021, 4:30 PM IST
  • लखनऊ में दिनदहाड़े 5 मिनट में 15 लाख की लूट की घटना सामने आई. लूटेरा बुर्का पहनकर दुकान में दाखिल हुआ. तमंचा तानकर नौकर को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया.
5 मिनट में 15 लाख की लूट, बुर्का पहनकर ऐसे दिया घटना को अंजाम (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: लखनऊ में दिनदहाड़े लूट ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया है. शनिवार सुबह गोमतीनगर विस्तार के राम आसरे पुरवा स्थित जेआर काम्पलेक्स में गोल्ड हाउस में घुस कर बदमाश ने तमंचे के बल पर 15 लाख के गहने लूट लिए. बदमाश दुकान में बुर्का पहन कर घुसा था. नौकर के मुताबिक बदमाश ने उसके हाथ बांध दिए थे. जिसके बाद बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया. 

बदमाश ने पांच मिनट में काउन्टर पर रखे सारे गहने बैग में भरे और पैदल ही फरार हो गया. बदमाश के जाते ही नौकर ने मालिक आर्यन सोनी को कॉल करके लूट की जानकारी दी. जिसके बाद आर्यन सोनी ने दिनदहाड़े दुकान में लूट की जानकारी गोमती नगर विस्तार पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नौकर से पूछताछ की. नौकर के बयान में संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जांच में लग गई है.

यूपी में जन्माष्टमी को लेकर डीजीपी ने जारी किए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिशा-निर्देश

आर्यन सोनी की गीतापुरी कॉलोनी में जेआर काम्पलेक्स में गोल्ड हाउस नाम से दुकान है. आर्यन के मुताबिक सुबह दुकान प्रदीप खोलता है. रोजाना की तरह शनिवार को भी 11 बजे प्रदीप ने दुकान खोली और साफ सफाई करने लगा. तब ही बुर्के में लूटेरा दुकान में प्रवेश किया और इशारे में ही गहने दिखाने को कहा. जिसके बाद प्रदीप गहने दिखाने लगा. तभी उसने और गहने दिखाने को कहा. प्रदीप गहने दिखाने के लिए पीछे घुमा इतमें उसने तमंचा तान दिया. प्रदीप उसकी मंशा समझ गया और डर के मारे छुप हो गया. जिसका फायदा उठा कर लूटेरे ने प्रदीप के मुँह पर टेप लगा दिया और हाथ बाँध दिए. जिसके बाद लूटेरा काउन्टर पर रखे सारे गहने लेकर फरार हो गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें