CBSE बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, अब 10वीं और 12वीं में पूछे जाएंगे कम सवाल

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Oct 2020, 10:16 PM IST
  • सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के 2020-21 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया. जिसके बाद विद्यार्थियों से अब परीक्षा में कम प्रश्न पूछे जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के 2020-21 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया.

पटना. केन्द्रीय माध्यमिक परिषद (सीबीएसई) ने 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया. जिसके बाद अब 12वीं के विद्यार्थियों को 33 प्रश्न पूछे जाएंगे और 16 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. इस संबंध में बोर्ड ने प्रश्न पत्र का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब किस प्रकार से प्रश्न पत्र हुआ करेंगे.

सीबीएसई बोर्ड ने 2020-21 में 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. पहले 12वीं के विद्यार्थियों को जहां प्रश्न पत्र में 37 सवाल पूछे जाते थे. अब उनसे 33 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा अब तक एग्जाम में 20 वैकल्पिक प्रश्न होते थे. अबसे प्रश्न पत्र में 16 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. 

योगी सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, UPSRTC के 22 हजार पदों के लिए मांगे आवेदन

सीबीएसई बोर्ड ने 2020-21 में होने वाली 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र का सैंपल जारी कर दिया है. इसके अलावा अब से मार्किंग स्कीम कैसी होगी? इसको भी सीबीएसई बोर्ड ने जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2020 में सीबीएसई ने 2020-21 के लिए परीक्षा पैटर्न बनाया था. जिसमें कहा गया था कि विद्यार्थियों को अब 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे. 

सैनिटाइजर की आड़ में बन रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

सीबीएसई के उस बदलाव में कहा गया था कि इससे पहले परीक्षाओं में सिर्फ 10 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न हुआ करते थे. तब सीबीएसई बोर्ड ने ऑब्जेक्टिव के अलावा बोर्ड के कुछ विषयों में भी बदलाव किया था. जिसमें सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर मैथ के सिलेबस में एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया विकल्प जोड़ दिया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें