योगी सरकार के 19 वें मंत्री कोरोना पॉजिटिव, जेल मंत्री जय कुमार सिंह हुए आइसोलेट

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Sep 2020, 1:52 PM IST
  • जेल मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. उन्होंने 9 सितंबर को जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  
जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी (फाइल फोटो)

लखनऊ. जेल विभाग के राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी थी जो कोरोना के लक्षण लगने पर उन्होंने 9 सितम्बर को कोरोना जांच करवाई थी. उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेल मंत्री ने अपील की है कि उनसे एक हफ्ते के दौरान जो भी लोग संपर्क में आए हैं वो सभी खुद को आईसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवा लें.

उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर दिनांक 09/09/2020 को मैंने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट धनात्मक आयी है. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आयें हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें.

योगी का बड़ा फैसला, UP में रिटायरमेंट से 1 साल पहले जिले से हटेंगे PCS, PPS अफसर

बता दें कि इससे पहले भी यूपी की योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जय कुमार सिंह 19वें मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी. वहीं योगी सराकर में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सिद्धार्थनाथ सिंह, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख कोरोना पॉजिटिव मिले थे. 

मुबंई में बैठे जालसाज ने की थी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के साथ ठगी, जांच शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें