लखनऊ के राजकीय बालगृह से फरार 5 संवासिनियों में से 2 मिलीं, बाकी की तलाश जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 3:18 PM IST
  • मोतीनगर के राजकीय बालिका बालगृह से फरार 5 संवासिनियों में से दो को पकड़ लिया गया है. एक संवासिनी कानपुर के बिठूर के एक गांव से मिली है तो वहीं दूसरी संवासिनी सीतापुर से मिली है.
फरार 5 संवासिनियों में से 2 मिलीं

लखनऊ: मोतीनगर के राजकीय बालिका बालगृह से फरार 5 संवासिनियों में से दो को पकड़ लिया गया है. एक संवासिनी कानपुर के बिठूर के एक गांव से मिली है तो वहीं दूसरी संवासिनी सीतापुर से मिली है. दोनों से ही पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. बाकी 3 संवासिनियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह-सुबह पांचों संवासिनी राजकीय बालिका बालगृह की बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गईं थीं. घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम ने संवासिनियों को ढूंढना शुरू किया. जिसके बाद दो को पुलिस ने पकड़ा. सभी संवासिनियों का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा.

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दो लाख से ज्यादा रकम नहीं खर्चा करेंगे प्रत्याशी

पुलिस के मुताबिक कानपुर के बिठूर से मिली संवासिनी, उन्नाव के गंगाघाट इलाके की रहने वाली है. उसको बिठूर के एक गांव में उसके साथी ने रोका था. हालांकि पुलिस संवासिनी के साथी को नहीं पकड़ सकी है.

डिप्टी CM केशव मौर्य का बड़ा ऐलान- कारसेवकों के नाम से बनेगी सड़क, फोटो भी लगेगी

इस मामले में राजकीय बालिका बालगृह की अधीक्षिका मिथलेश पाल और वहां के अन्य कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगा है. संवासिनियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी है लेकिन फिर भी उनके पास से मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें