UP में 20 सड़कें हुईं शहीदों के नाम, गौरव गाथा के बोर्ड भी लगेंगे

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 11:52 AM IST
प्रदेश के विभिन्न जिलों के 20 सड़कों के नामों को शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है. इनके साथ ही गौरव गाथा भी बोर्ड के द्वारा सजाई जाएंगी. इनके अलावा डिप्टी सीएम ने शहीद द्वार बनाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश की 20 सड़के शहीदों के नाम

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग ने शहीदों को सम्मान देते हुए प्रदेश के कई जिलों की 20 सड़को को उनका नाम दिया. इसके अलावा उन्हीं सड़कों पर लगे बोर्ड पर उनकी गौरव गाथा को भी उकेरा गया है. इसकी अधिसूचना डिपार्टमेंट ने जारी कर दी है. जिसके लिए चौतरफ काम भी शुरू हो चुका है. इस क्रम में जिले के विधायक और अधिकारी मुस्तैदी से लग गए हैं.

CM योगी ने 896 PAC जवानों को दिवाली से पहले दी सौगात, डिमोशन का आदेश वापस

राजधानी से सटे उन्नाव जिले में सिकंदरपुर करन से जाने वाले अचलगंज-पुरवा मार्ग का नाम शहीद विजय कुमार मार्ग और पुरवा मझिगवां मार्ग से कउवागढ़ी-समाधा को मिलाने वाले मार्ग को भी शहीद अजीत कुमार आजाद के नाम कि दिया गया. वहीं, जिले शामली में आदमपुर भौराकला मार्ग का नाम शहीद अमित कुमार मार्ग के नाम पर रखा गया. इसके अतिरिक्त पानीपत-खटीमा से 40 किलोमीटर दूर शामली-भौराकला मार्ग का नाम भी शहीद प्रदीप कुमार मार्ग किया गया. मथुरा जिले के बाजना से जरैलिया मार्ग का नाम शहीद पंकज कुमार सिंह और बरारी फीडर मार्ग का नाम शहीद जितेंद्र पाल किया.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 35 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

प्रतापगढ़ जिले में बेलखरी-टिकरी मार्ग का नामकरण शहीद अनूप कुमार सिंह, रायबरेली में वनपुरवा संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद महेश कुमार यादव, बांदा में सहेवा संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद देवेंद्र मिश्र तथा प्रयागराज के एनएच भीटी से गुप्ता बस्ती होते हुए कान्तापुर संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद नेबूलाल के नाम से किया गया है.

UP में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की फीस तय, 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी

इसी प्रकार आगरा में फतेहाबाद-रिहावली मार्ग के नाम को शहीद बब्लू कुमार और एएसआर मार्ग से कहरई कौलक्खा होकर गुजरने वाले एडीआई मार्ग का नाम भी शहीद कौशल कुमार रावत किया गया. झांसी में भोजला संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद सुल्तान सिंह, एटा में जैथरा-कुरावली मार्ग को शहीद सुबोध कुमार सिंह और कन्नौज में हसेरन बिधूना मार्ग से मिलाने वाले अजान मार्ग का नाम शहीद प्रदीप सिंह रख गया.

छठ पर्व: कोरोना के चलते लक्ष्मण मेला घाट पर सिर्फ 200 लोग ही कर सकेंगे पूजा

कानपुर देहात में डेरापुर-मंगलपुर मार्ग का नाम शहीद रोहित कुमार यादव और गांव के रैगवां संपर्क मार्ग का नाम शहीद श्याम बाबू मार्ग किया गया. मैनपुरी में लाखनमऊ से मिलने वाले विनायकपुर सोडरा मार्ग का नाम शहीद राम वकील, देवरिया में छपिया जयदेव मार्ग का नामकरण शहीद विजय कुमार मौर्या और महाराजगंज में हरपुर धनुआडीह से ताल्ही मार्ग का नामकरण शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी के नाम किया गया. साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहीदों के नाम से इन सड़कों पर बड़े शहीद द्वार भी बनाए जाएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें