लखनऊ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें होंगी कैंसिल, कुछ का रूट बदलेगा, देखें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 9:20 PM IST
  • ट्रांसपोर्टनगर तक दोहरीकरण पूरी कर ली है. अब उसे उतरेटिया से कमीशंड करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. जिस कारण गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें कैंसिल होंगी. जबकि आठ ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जायेगा
लखनऊ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें होंगी कैंसिल, कुछ का रूट बदलेगा, देखें लिस्ट

लखनऊ: बहुत दिनों से प्रस्तावित उतरेटिया से आलमनगर दोहरीकरण रेल परियोजना शुरु होने के कारण बहुत सारी ट्रेने कैंसिल हुई हैं, और बहुत सी ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेल लाईन दोहरीकरण प्रोजेक्ट में रेलवे ने पहले चरण का काम पूरा कर लिया है. रेलवे ने उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर तक दोहरीकरण पूरी कर ली है. अब उसे उतरेटिया से कमीशंड करने के लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग करेगा. जिस कारण गंगा गोमती एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें कैंसिल होंगी. जबकि आठ ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जायेगा.

लखनऊ से प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस 12 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक निरस्त होगी. जबकि लखनऊ से प्रयागराज लखनऊ प्रयाग माघ मेला एक्सप्रेस 17 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 13 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 और जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 15 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक कैंसिल हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस 14 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 और जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 23 फरवरी 202 को निरस्त होगी. चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 19 फरवरी 2021 व 23 फरवरी 2021 

200 साल का विश्वास और उच्च क्वालिटी की मिठास, अवध की नजाकत: राम आसरे स्वीट्स

जबकि पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 17 फरवरी 2021 व 21 फरवरी 2021 को नहीं चलेगी. एलटीटी प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस 15 फरवरी, 17 फरवरी व 22 फरवरी को और प्रतापगढ़ एलटीटी उद्योगनगरी सुपरफास्ट 16 फरवरी, 18 फरवरी व 23 फरवरी को, प्रयाग-बरेली माघ मेला 17 फरवरी से 23 फरवरी, बरेली-प्रयाग माघ मेला 16 फरवरी से 22 फरवरी तक, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस 19 फरवरी से 25 फरवरी, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 17 फरवरी से 23 फरवरी तक, राजेंद्रनगर नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 13 फरवरी से 23 फरवरी तक और नई दिल्ली राजेंद्रनगर हमसफर 14 फरवरी से 24 फरवरी तक नहीं चलेगी.

UP पंचायत चुनावः योगी सरकार ने की आरक्षण नियमावली जारी, रोटेशन होगा लागू

इन ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे

पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 12 फरवरी से 16 फरवरी तक रवाना होकर अगले दिन रायबरेली डलमऊ उन्नाव होकर जाएगी. जबकि आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 फरवरी से 23 फरवरी तक लखनऊ न आकर उन्नाव से डलमऊ होकर रायबरेली के रास्ते जाएगी. यशवंतपुर से 17 फरवरी को चलने वाली यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट प्रतागपढ़-सुलतानपुर-फैजाबाद होकर आएगी. इसके अलावा नई दिल्ली हावड़ा पार्सल, अमृतसर हावड़ा पार्सल, हावड़ा नई दिल्ली पार्सल, हावड़ा अमृतसर पार्सल और ओखा गुवाहाटी पार्सल ट्रेनों के भी रूट बदलेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें