New Year: लखनऊ के मंदिरों में तैयारी शुरू,होगी खास व्यवस्था,जानें पूरा कार्यक्रम
- नए साल में राजधानी लखनऊ के मंदिरों में तैयारी जोरों पर है. एक जनवरी 2022 को राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर में तीन दिवसीय पंचकुंडीय महालक्ष्मी और महामृत्युंजय यज्ञ शनिवार से शुरू होगा. तीन जनवरी तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर से आई भस्म और हरिहर जल से आरती होगी.

लखनऊ. नया साल 2022 आने में कुछ ही समय बाकी है. नए साल को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. वहीं कई जगहों पर तैयारियों का दौर जारी है. नए साल पर घर परिवार में सुख शांति बनी रहे इसके लिए लोग मंदिर जाते हैं. कहते हैं कि नए साल अगर शुभ काम किया जाए तो साल भर शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसी क्रम में मंदिरों में भी तैयारी जोरों पर है. एक जनवरी 2022 को राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर में तीन दिवसीय पंचकुंडीय महालक्ष्मी और महामृत्युंजय यज्ञ शनिवार से शुरू होगा. तीन जनवरी तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर से आई भस्म और हरिहर जल से आरती होगी.
ये होंगे कार्यक्रम
- 1 जनवरी को हनुमान सेतु मंदिर घाट स्थित गोमती नदी से घट में जल लेकर राजेंद्र नगर डीएवी चौराहे तक ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी.
- 2 जनवरी को पंचकुंडीय यज्ञ सुबह 11 और महालक्ष्मी यज्ञ दोपहर तीन बजे से होगा
- 3 जनवरी को सुबह 4:20 पर हरिहर जल से अभिषेक किया जाएगा.सुबह 4:40 बजे महाकाल का श्रृंगार होगा और 5:10 बजे भस्म आरती होगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम कपूर, महामंत्री गिरीश चंद्र और कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल और गीता कपूर सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु शामिल होंगे
Horoscope 2022: नए साल में कैसे रहेंगे आपके सितारे, यहां देखें वार्षिक राशिफल
जानिए मंदिरों का कार्यक्रम
तैयारी को लेकर हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि सुबह आरती के साथ ही ही बजरंग बली से कोरोना मुक्ति की कामना की जाएगी. मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में भोर आरती के साथ नए साल का स्वागत होगा. पंचमुखी हनुमान मंदिर में पवन मिश्रा सुंदरकांड का गुणगान करेंगे तो बाबा नीब करौरी प्राचीन आश्रम में आशीष पांडेय की ओर से गोमती की आरती की जाएगी.
अन्य खबरें
समाजवादी पार्टी के नेता अहमद हसन के भतीजे के अकबरपुर स्थित घर पर छापेमारी जारी
Gold Silver price 31 December: साल के आखरी दिन लखनऊ, वाराणसी, आगरा में सोना-चांदी सस्ता
UP चुनाव: CM योगी ने आशा बहुओं के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोतरी का किया ऐलान
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट दायर की