लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना से 21 मौतें, 900 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th May 2021, 11:17 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई. जबकि कोरोना संक्रमण के 900 नए मरीजों की पहचान हुई.
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई.

कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत से लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार मौतौं को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है. हालांकि, राहत की बात है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.

UP सरकार का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश-किसी भी हाल में नदी में शव ना बहाए जाएं

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 900 नए मरीजों की पहचान हुई. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को मौका दे सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. वायरस को मात देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 2759 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे.

UP बोर्ड में अब NCC भी वैकल्पिक विषय ले सकेंगे 10वीं-12वीं के छात्र, फुल डिटेल्स

लखनऊ: खून की कमी से जूझ रहे अस्पतालों के ब्लड बैंक, डोनेशन कैंप में भारी कमी

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह PM मोदी और CM योगी पर बिफरे, ट्वीट कर तंज कसा

शादी आर्केस्ट्रा में विदेशी लड़की बुलाने वालों की जानकारी जुटा रही है लखनऊ पुलिस

लखनऊ: खून की कमी से जूझ रहे अस्पतालों के ब्लड बैंक, डोनेशन कैंप में भारी कमी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें