इंदिरानगर में टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर के घर 30 लाख की चोरी
- राजधानी के इंदिरानगर के सेक्टर 14 का मामला, चोर ने जनरल मैनेजर की पत्नी को वॉशरूम में कर दिया था बंद, पुलिस ने दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

लखनऊ : इंदिरानगर के सेक्टर 14 में टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर के मकान में घुसे चोर ने उनकी पत्नी को वॉशरूम में बंद कर दिया और नकदी समेत करीब 30 लाख रुपये की जूलरी उठा ले गए। महिला के शोर मचाने पर जब तक परिवारीजन जागे तब तक चोर भाग चुका था। आरोप है कि पुलिस ने मौके पर जांच तक नहीं की।
चार ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारका दर्शन 8505 रुपये में करवाएगा आईआरसीटीसी
चाणक्यपुरी में संजय कुमार त्रिपाठी परिवारीजनों के साथ रहते हैं। वह टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर हैं। संजय ने बताया कि उन्होंने एक निजी कंपनी की इंटरनेट सेवा ले रखी है। नेट सही न चलने पर उन्होंने शिकायत की थी। बुधवार को सुबह कंपनी का आदमी उसे सही करने आने वाला था। इसके चलते ऑफिस जाते समय उन्होंने मेन गेट बंद नहीं किया। सुबह करीब 8 बजे कंपनी का बंदा पहुंचा और 15 मिनट में काम पूरा कर वहां से चला गया। मोहिनी उसे दरवाजे पर छोड़ने के बाद वॉशरूम चली गईं। थोड़ी देर बाद उनको किसी के अलमारी खोलने का आभास हुआ तो वॉशरूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर से बंद था। उन्होंने शोर मचाया तो परिवारिजन जग गए और बाथरूम का दरवाजा खोला। हालांकि तब तक चोर भाग चुका था। संजय ने बताया कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी मां, पत्नी और बेटी की करीब 30 लाख रुपये कीमत की जूलरी और 50 हजार रुपये गायब थे।
अमौसी से आगरा की सीधी उड़ान 28 मार्च से, पौने दो घंटे का होगा सफर
नेट सही करने आए युवक पर चोरी का शक
संजय ने बताया कि नेट सही करने आए युवक को दरवाजे पर छोड़ते समय मोहिनी गेट बंद करना भूल गई थीं। उन्हें शक है कि मोहिनी के घर में घुसते ही युवक मोहिनी के पीछे-पीछे घर में घुस गया। परिवार के सभी सदस्य सो रहे हैं ये बात उसे ही पता थी। उन्हें शक है कि मोहिनी के वॉशरूम में जाते ही युवक ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और चोरी करके बड़े आराम से भाग निकला।
सीसीटीवी में नहीं दिखा कोई
इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्रा का कहना है कि छानबीन के दौरान पुलिस ने पड़ोसी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। एक ओर के कैमरे खंगालने के दौरान संजय के मकान में कोई भी शख्स आता-जाता नहीं दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि सामने लगे कैमरे खंगालने के बाद ही ये साफ हो सकेगा कि मकान में चोरी हुई या नहीं। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
अन्य खबरें
लखनऊ: एलयू को मिले तीन नए कैंपस, रोजगार दिलाने वाले कोर्स की होगी पढ़ाई
लखनऊ: बिजली बिल में नाम बदलने के लिए हो रही मनमानी फीस वसूली, उपभोक्ता परेशान
लखनऊ की पॉश कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा, जानें कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट
लखनऊ सीजी सिटी में बनेगा आईटीबीपी का पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय, LDA देगा जमीन
शादी के 1 महीने बाद पति ने फांसी लगाई, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग