कोरोना कर्फ्यू में शोरूम बंद होने पर भी बिकी 4,208 बाइक और कारें, जानें कैसे
- लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान चार हजार बाइक और कोरें बिक गई. हालांकि कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सभी ट्रेड के शोरूम एवं दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश था. डीलरों के अनुसार इन बिके हुए वाहनों की एडवांस बुकिंग थी. जिन्हें गोदाम से डिलीवर किया गया.
_1623561733126_1623561741237.jpg)
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में दो मई से आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू के दौरान शोरूम बंद होने के बावजूद चार हजार से अधिक बाइक एवं कारों की बिक्री हो गई. इन बिके हुए वाहनों के दस्तावेज आरटीओ में पहुंचने पर इन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर भी आवंटित कर दिए गए. हालांकि बिके हुए वाहनों को लेकर दावा किया गया कि इन वाहनों की एडवांस बुकिंग थी. जिनकी कोरोना कर्फ्यू के दौरान गोदाम से डिलीवरी कर दी गई और शोरूम को नहीं खोला गया.
मई के महीने में कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ में कुल 4,208 बाइक और कारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इन वाहनों में 2,775 बाइक और 1,433 कारें शामिल है. जिसमें बाइकों की कीमत दो-दो लाख और कारों की कीमत 40-40 लाख रुपये के करीब है. इन वाहनों की फाइल ऑनलाइन माध्यम से आरटीओ भेजी गई थी. आरटीओ को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिके हुए वाहनों से 13.20 करोड़ रुपये के करीब आमदनी हुई है. जिसमें कारों के रजिस्ट्रेशन शुल्क से 11.12 करोड़ और बाइकों से 2.8 करोड़ रुपये मिला है.
लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन बनाए संबंध, अब वीडियो वायरल करने की दी धमकी
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि डीलरों से कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिके हुए वाहनों का रजिस्ट्रेशन होने पर सवाल किया गया, जिस पर डीलरों ने बताया कि इन वाहनों की एडंवास बुकिंग थी. इस कारण गोदाम से इनकी डिलीवरी कर दी गई. संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ संभाग आरपी द्विवेदी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आरटीओ कार्यालय खुला था. बिके हुए वाहनों का डीलर्स प्वाइंट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद फाइल को आरटीओ में ऑनलाइन भेजा गया. आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नंबर का आवंटन करने के बाद ऑनलाइन ही डीलरों को भेज दिया गया.
अन्य खबरें
धर्म परिवर्तन पर HC का आदेश, लिव इन या शादी करके साथ रहना बालिगों का अधिकार
UP में चुनाव से पहले बंपर बहाली, एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी योगी सरकार
15 जुलाई तक आवेदन करने पर बिहार सरकार देगी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि