लखनऊ में 57 हजार लोग अंगूठा टेक, पुरुषों के मुकाबले दो गुना ज्यादा महिलाएं निरक्षर, अब पढ़ेंगे
- साक्षरता निदेशालय और शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने किए सर्वे में राजधानी लखनऊ में 57 हजार लोगों निरक्षर पाया है. रिपोर्ट के अनुसार पाया गया है कि पुरूष के मुकाबले महिलाएं दो गुना ज्यादा निरक्षर है. अब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी लोगों को शिक्षित बनाने की तैयारी की जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में लखनऊ में 56965 लोग निरक्षर पाये गए है जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से करीब दो गुना है. साक्षरता निदेशालय और शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ में यह सर्वे कराया है. सर्वे में करीब 17 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल के करीब 9000 शिक्षकों को लगाया गया था. जिन्होंने 12 फरवरी को जिला बेसिक कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौप दी है.
राजधानी में इतने बड़ी सख्या में लोगों का निरक्षर चौंकाने वाला है. यह सभी ऐसे लोग हैं जो बिल्कुल भी पढ़ और लिख नही सकते. सर्वे में पहली बार सभी व्यक्तियों का रिकार्ड उनके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ तैयार कराया गया है. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15366 लोग निरक्षर मिले है. जबकि दूसरे स्थान पर काकोरी क्षेत्र है. इसके अलावा सबसे कम साक्षर लोग गोसाईगंज में मिले है. इन सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए डी एल एड के छात्रों की मदद ली जा रही है.
किसान आंदोलन के बीच यूपी में CM योगी के निर्देश पर बनेंगे 5000 गेंहू खरीद केंद्र
बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिनेश कुमार ने बताया, कि विभाग ने शासन के निर्देश पर सर्वे कराया है. जिसमें कुल 56965 लोग निरक्षर मिले हैं. डी एल एड के छात्रों की मदद से लोगों को साक्षर बनाने की तैयारी की जा रही है. सर्वें रिपोर्ट साक्षरता निदेशालय तथा शासन को भेजी जा रही है.
डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- UP पंचायत चुनाव के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस स्लीपर कोच, यात्रियों को मिल
अन्य खबरें
तेलंगाना की आर विनीता और तमिलनाडु के एम सुमन बने कैरम चैंपियन
सप्ताह भर ऊपर नीचे होती रही लखनऊ सर्राफा बाजार की कीमत
किसान आंदोलन के बीच यूपी में CM योगी के निर्देश पर बनेंगे 5000 गेंहू खरीद केंद्र
डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- UP पंचायत चुनाव के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं