लखनऊ में 6 बिल्डरों ने हजारों ग्राहकों से की 2500 करोड़ की ठगी

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 6:23 PM IST
  • राजधानी में करीब 13 हजार ग्राहकों से छह बिल्डरों ने लगभग 2500 करोड़ रुपए की ठगी है. FIR के बाद भी इन बिल्डरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
फाइल फोटो.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिल्डरों द्वारा लुभावने विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. राजधानी में करीब 13 हजार ग्राहकों से छह बिल्डरों ने लगभग 2500 करोड़ रुपए की ठगी है. FIR के बाद भी इन बिल्डरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. रेरा भी आदेश के बाद चुपचाप बैठ गया है.

राजधानी लखनऊ में यह ठगी का सिलसिला 2007 से शुरू हुआ जो कि 2017 तक बेधड़क चलता रहा. जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में लोगों को सबसे ज्यादा अंसल एपीआई बिल्डर ने ठगा है. जमीन न होने के बावजूद बड़े पैमाने पर बिल्डर ने लोगों को प्लॉट व मकान बेच दिए. सिर्फ इस योजना में ही 5 हजार से ज्यादा ग्राहक अपने मकान व प्लॉट के लिए भटक रहे हैं.

किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

बिल्डर के खिलाप यूपी रेरा में कुल 2546 लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद रेरा ने अंसल एपीआई बिल्डर के खिलाफ 263 आरसी जारी की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. रेरा ने इसमें से 1784 मामलों में आदेश पारित किया. साथ ही 830 खरीदारों का पैसा वापस करने व 451 लोगों को उनके मकान व प्लॉट का कब्जा देने का आदेश किया. लेकिन अभी तक बिल्डर ने न तो पैसा लौटाया और न ही उन्हें मकान दिए.

CM योगी ने लगाया GeM फॉर्मूला तो सरकारी विभागों की खरीदारी में रुक गया भ्रष्टाचार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें