UP पंचायत चुनाव 2021 : दूसरे चरण में 62 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित
- राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी एस.के. सिंह के मुताबिक, दूसरे चरण में 3 जिला पंचायत के सदस्य, 560 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 62 ग्राम प्रधान और 69560 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. सबसे ज्यादा 14 ग्राम प्रधान गोण्डा जिले में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि सर्वाधिक 87 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी इसी जिले से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा आजमगढ़ में सबसे ज्यादा 8290 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए.

लखनऊ- प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. इस बीच दूसरे चरण में 62 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बता दें कि इन पदों पर सिंगल नॉमिनेशन होने की वजह से इन प्रधानों को निर्विरोध चुना गया.
राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष प्रभारी एस.के. सिंह के मुताबिक, दूसरे चरण में 3 जिला पंचायत के सदस्य, 560 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 62 ग्राम प्रधान और 69560 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. सबसे ज्यादा 14 ग्राम प्रधान गोण्डा जिले में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि सर्वाधिक 87 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी इसी जिले से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा आजमगढ़ में सबसे ज्यादा 8290 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए.
चुनाव आयोग का आदेश- पंचायत चुनाव में सख्ती से हो कोविड प्रोटोकॉल का पालन
बताते चलें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के 20 जिलों में नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, इन 20 जिलों में 13 और 15 अप्रैल को नॉमिनेशन दाखिल किए जा सकेंगे. 16 से 17 अप्रैल के बीच नॉमिनेशन पत्रों की जांच होगी. 18 अप्रैल को नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे. इन जिलों में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
लखनऊ : कैंट बनिया चौराहे के पास कार में 2 शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
विकास प्राधिकरण अधिकारियों का बड़ा फैसला, खेती की जमीन पर बने मकान तो दें फीस
टीएमसी के पूर्व सांसद व अन्य सात पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, लखनऊ CBI करेगी जांच
UP की जेल में बंद मुख्तारी अंसारी पर शिकंजा, 10 अप्रैल को तय होंगे आरोप
अन्य खबरें
लखनऊ : कैंट बनिया चौराहे के पास कार में 2 शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
UP की जेल में बंद मुख्तारी अंसारी पर शिकंजा, 10 अप्रैल को तय होंगे आरोप
प्रो. सीमा सिंह बनीं UPRTOU की नई कुलपति, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की नियुक्ति
कोरोना पर सपा के अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- सरकार लापरवाह है