69 हजार शिक्षक भर्ती: विधवाओं-महिलाओं को मिले दूरदराज के स्कूल
- उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों में विधवाओं और महिलाओं को दूरदराज के स्कूलों में तैनाती का मामला सामने आया है.

लखनऊ: यूपी में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त 36590 शिक्षकों में विधवाओं, दिव्यांगों और महिलाओं को दूरदराज के स्कूलों में तैनाती की शिकायतें सामने आई है. दूसरे चरण में हुई नियुक्ति में शासन के आदेश की गलत व्याख्या कर जिलों में महिलाओं को शिक्षक विहीन और एक विद्यालय में तैनाती दी गई है. शासन ने शिक्षक विहीन और एकल विद्यालयों में तैनाती देने की गाइडलाइन जारी की थी. साथ ही विधवा, दिव्यांग और महिलाओं को तैनाती में प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए थे.
इसके बावजूद ज्यादातर जिलों में काउंसिलिंग में बीएसए ने विधवा, दिव्यांग और महिला शिक्षकों को जिला और ब्लॉक मुख्यालय से दूरदराज के स्कूलों में ज्वाइनिंग का विकल्प दिया. महिला शिक्षकों और उनके परिजनों ने जब इस व्यवस्था का विरोध किया तो बीएसए ने शासन की गाइडलाइन का हवाला देकर पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक वाले स्कूलों में तैनाती की बात कही.
यूपी पंचायत चुनाव: अप्रैल से मई के बीच में हो सकते हैं मतदान, जानें देरी का कारण
वहीं महिला शिक्षकों का आरोप है कि दूरदराज के गांवों के स्कूलों में महिलाओं को तैनाती देने के बाद अब जिला और ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक पुरुष शिक्षकों को पोस्टिंग देने का रास्ता साफ हो गया है.
लखनऊ: बदमाशों ने मेडिकल संचालक को लूटा, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
उधर इस मामले में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि हमारा मकसद पहले शिक्षक विहीन और एक शिक्षक वाले स्कूलों में खाली पद को भरना है. उनका कहना है कि विधवा, दिव्यांग और महिला शिक्षकों को भी उनकी पसंद के स्कूलों में तैनाती दी गई है.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार 28 जनवरी का रेट: सोना चांदी के दाम घटे, जानें आज क्या है मंडी का हाल
पेट्रोल डीजल 28 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में दाम स्थिर रहे दाम
लखनऊ : वीजा खत्म होने के बावजूद राजधानी में चुपके से रह रहा नाइजीरियन अरेस्ट
लखनऊ: ऑनलाइन IGNOU की संस्कृत क्लासेस लेंगे पीजीआई के डॉक्टर