शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने विधान भवन का किया घेराव, पुलिस का लाठीचार्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 9:02 PM IST
  • शिक्षक भर्ती और रोजगार की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. आज अपनी मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की तरफ से लाठीतार्ज का मामला सामने आया है.
69000 शिक्षक भर्ती में घोटाले और नई भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है

शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के दफ्तर से लेकर निदेशालय तक घेराव किया. यही नहीं अभ्यर्थियों ने विधान भवन के सामने मार्च भी किया. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. इसके साथ ही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज में नौकरी मांग कर रहे कई अभ्यर्थी चोटिल भी हो गए.

बता दें कि राजधानी के निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर सबह 2016 की बीटीसी शिक्षक भर्ती और 97 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने बल का उपयोग करते हुए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को मौके से हटा दिया. यहां से हटने के बाद अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया. यहां पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों की इस भीड़ को खदेड़ दिया.

BJP ने यूपी में निषाद समाज की अनदेखी की तो वेस्ट बंगाल जैसा होगा हाल: संजय निषाद

प्रदर्शन कर रहे बीटीसी डीएलएलड संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि हम सभी डीएलएड व बीएड शिक्षामित्र प्रशिक्षु हैं. दो वर्ष से हम सभी टेट और सीटेट पास कर बैठे हैं. सरकार ने बीते दो वर्ष प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया है. जबकि राज्य में 2.17 लाख प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली है. इससे पहले निदेशालय से हटाए गए 2016 में 12460 बीटीसी शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों ने तो विधान भवन के सामने से लेकर बाबू भवन तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला.

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी, 8 जुलाई को नामांकन और 10 को वोटिंग

मालूम हो कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में घोटाले का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक पहले डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर लिया था. यहां उन्हें शिक्षा मंत्री से वार्ता का आश्वासन मिला. साढ़े 12 बजे सात सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबू भवन जाकर मत्री से बात की.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें