लखनऊ: 72 साल की धाकड़ दादी ने चोरों की कर दी छुट्टी, फैन बने DGP

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 10:17 AM IST
  • लखनऊ की 72 साल की दादी को लोग धाकड़ दादी के नाम से बुला रहे हैं. मॉर्निंग वॉक पर निकली दादी ने वॉकिंग स्टिक से पीटकर लुटेरों को मार भगया है और दादी की हिम्मत को देखकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल भी फैन हो गए हैं.
लखनऊ की 72 साल की धाकड़ दादी के DGP भी हुए फैन

लखनऊ. बुजुर्ग इंसान को देखकर चोर बहुत जल्दी इन्हें लूटने की कोशिश करते हैं. क्योंकि चोर समझते हैं कि इन लोगों को आसानी से लूटा जा सकता है. हालांकि चोरों को एक बुजुर्ग महिला ने अपनी वॉकिंग स्टिक से पीटकर मार भागाया है और इस दादी की बहादुरी तारीफ उत्तर प्रदेश पुलिस सहित प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल भी कर रहे हैं. दरअसल यह पूरा मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी का है. इस कॉलोनी की 72 साल की देवता वर्मा रोज की तरह कॉलोनी में ही अपनी ही हमउम्र महिला के साथ मॉर्निंग वॉक करने गईं थी. पैरों में परेशानी की वजह से वह चलने के लिए वॉकिंग स्टिक का सहारा लेती हैं. इस दौरान वहां पर कुछ चोर आए और स्कूटी सवार इन दोनों लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की चेन खींचने की कोशिश की.

इसके बाद 72 साल की धाकड़ दादी ने बहादुरी से इन चोरों का सामना किया और इन लुटेरों से भिड़ गईं. जब चोरों ने महिला से चेन छीनने की कोशिश की तो महिला ने चेन को कसके पकड़ लिया और स्कूटी सवार दोनों लुटेरों को धक्का देकर गिरा दिया. फिर दादी ने इन लुटेरों की वाकिंग स्टिक से पिटाई शुरू कर दी और इस हंगामे के बीच आस-पास के लोग भी वहां आ गए. बाकी लोगों के आता देख लुटेरे मौके से फरार हो गए.

इंदौर: लूटपाट की जल्दबाजी में बदमाश भूले खुद का मोबाइल, तीन लुटेरे गिरफ्तार

लुटेरों से भिड़ते हुए दादी को काफी चोट भी आई हैं और इस घटना की जानकारी मिलते ही पीजीआई थाना पुलिस भी पहुंची. दादी के इस कारनामे की चर्चा पूरे इलाके में हो गई. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर भी दादी से मिलने उनके घर पहुंचे और लुटेरों को जल्द पकड़ने का दावा किया. वहीं डीजीपी मुकुल गोयल ने वीडियो कॉल के जरिए दादी से बात की और उन्होंने कहा कि आपके इस सराहनीय कार्य से लोगों को बड़ा संदेश जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें