72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बाइक सवारों की झड़प, सोने की चेन छीन भागे बदमाश
- रविवार सुबह बाइक सवार बदमाश घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला का चेन छीन फरार हो गए. चेन झपट रहे बदमाशों के साथ वृद्धा भिड़ गईं. खींचतान के दौरान वह नीचे गिर गई, जिससे बदमाश चेन का टूटा हुआ टुकड़ा लेकर फरार हो गए.

लखनऊ: राजधानी में छिनतई और झपटमारी का मामला बढ़ता जा रहा है. आए दिन अलग- अलग इलाके में झपटमारी के कई मामले सामने आते हैं. रविवार को 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बाइक सवारों की झड़प हो गई. बदमाश वृद्धा की चेन खींचने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बुजुर्ग महिला उनसे लड़ गई और आखिरतक अपने चेन को पकड़े रही. झपटमारी के बीच हुई झड़प में महिला को बदमाशों मे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ी और बाइक सवार बदमाश सोने की चेन का टुकड़ा छीन भागने में कामयाब रहे.
पीड़ित बुजुर्ग महिला देवता मौर्या रविवार सुबह वह पौने सात बजे के करीब अपने वृन्दावन योजना स्थित घर के बाहर टहल रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन खींचने की कोशिश की. बदमाश उनकी चेन खींचते रहे लेकिन वृद्धा ने चेन नहीं छोड़. छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया,जिससे वह गिरकर चोटिल हो गई. वृद्धा की चीख पुकार के बाद उनका बेटा और कुछ राह चलते लोग आए.ये देखकर बदमाश डर गए और हाथ आया चेन का छोटा सा टुकड़ा लेकर भाग निकले.
ट्रॉली रिक्शा चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 4 गिरफ्तार
प्रत्यकदर्शियों के मुताबिक, लुटेरों से बचने के लिए शोर मचाया, जिससे आसपासा के लोग इकट्टा हुए. लोगों ने बाइक सवार का पीछा किया. लेकिन वे भागने में कामयाब रहे. पीड़िता देवता मौर्या रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन योजना सेक्टर 16 बी-25 में अपने बेटे मुकेश मौर्या के साथ रहती है. उनके पति गंगाराम मौर्या का निधन हो चुका है
पीड़िता के बेटे ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने राहगीरो से पूछताछ की, जिससे पता चला कि लुटेरे पीजीआई ट्रॉमा सेन्टर-2 की तरफ से भागे थे.इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों का पता लगाने में जुटी हुई है.
नकली नोट की गड्डियों के साथ पकड़ा गया अयोध्या का जिला पंचायत सदस्य, लखनऊ में गिरफ्तार
अन्य खबरें
नकली नोट की गड्डियों के साथ पकड़ा गया अयोध्या का जिला पंचायत सदस्य, लखनऊ में गिरफ्तार