पटना में जल्द खुलेंगे 9 जन सुविधा केंद्र, प्राइवेट एजेंसी करेगी संचालन
पटना. बिहार की राजधानी पटना में प्राइवेट एजेंसी के अंतर्गत अगस्त के पहले सप्ताह के अंदर ही 9 जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. इन जन सुविधा केंद्रों तो इनके नजदीकी वार्डों से टैग किया जाएगा, इनका शुभारंभ पहले चरण में ही होगा. पहले चरण में वार्ड संख्या 14, 21, 22,38, 43, 46, 53, 58,65 में ये जन सुविधा केंद्र खोले जाने हैं. इन जन सुविधा केंद्रों को लेकर पटना नगर निगर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा- अगस्त के पहले सप्ताह में ये 9 जन सुविधा केंद्र खोले जाने हैं जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है.
पटना स्मार्ट सिटी लिमेटड की तरफ से जनसुविधा केंद्रों के लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके बाद दूसरे चरण में 18 जन सुविधा केंद्र खुलने हैं जो जल्द ही खुलने की कगार पर हैं. स्मार्ट सिटी में नगर निगम के क्षेत्र में कुल 28 जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. महाबौद्ध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केन्द्र नाम की एक प्राइवेट एजेंसी इन जन सुविधा केंद्रों का संचालन करेगी. इन जन सुविधा केंद्रों पर जिला प्राशसन, पोस्ट ऑफिस और नगर निगम से जुड़े सभी जनोपयोगी कार्य कराए जाएंगे.
इन जन सुविधा केंद्रों पर आम नागरिक आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, कचरा शुल्क, ट्रेड लाइसेंस शुल्क का भुगतान, सरकारी स्कूल और कॉलेज का फीस, पैन कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, टैक्स भुगतान, म्यूटेशन शुल्क, पास्पोर्ट, वोटर आईडी, पोस्ट ऑफिस और जिला प्रशासन से जुड़े सभी कार्य करा सकते हैं.
नशे में धुत युवती का सड़क पर ड्रामा, कहा- शराब पिलाकर नेताओं के सामने परोसा
अन्य खबरें
लखनऊ: चुनाव से पहले UP में ब्लास्ट की तैयारी में थे आतंकी, कई नेता निशाने पर
16 जून को होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, तय होगा 2022 चुनाव की रणनीति
आज दिखेगा ईद अल अजहा का चांद, ऐसे देखें Bakrid 2021 Moon ऑनलाइन
Photo: लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के दो सदिंग्ध आतंकी, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश