लखनऊ: वृंदावन योजना में मकान दिलवाने के नाम पर सचिवालय कर्मचारी से 9 लाख ठगे

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 11:21 AM IST
  • एक जालसाज ने एलडीए अधिकारी बनकर फर्जी आवंटन की सूची दिखाकर एक सचिवालय कर्मचारी को नौ लाख रुपये का चूना लगा दिया। कर्मचारी ने मकान के लिए चार लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर रकम दी थी।  ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
फाइल फोटो

लखनऊ : जालसाज ने एलडीए अधिकारी बन एक सचिवालयकर्मी को एलडीए से मकान दिलवाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

कैंट सदर बाजार छोटी लाल कुर्ती स्थित नारायण दास हाता में रहने वाले अशोक दास के मुताबिक कुछ महीने पहले मकान आवंटन के लिए एलडीए कार्यालय गोमतीनगर गए थे। वहीं अशोक की मुलाकात रमेश चंद्र अवस्थी से हुई। रमेश ने खुद को विभाग का वरिष्ठ अधिकारी बताया। उसने वृंदावन योजना में एक या दो कमरे का मकान दिलवाने का झांसा देकर फॉर्म भरवा लिया। उसने मकान आवंटन हो जाने के बाद 9 लाख रुपये जमा होने की बात कही।

उत्तर रेलवे ने 7011 मीट्रिक टन कबाड़ बेचकर कमाए 17.34 करोड़ रुपये

अप्रैल में रमेश चंद्र अवस्थी ने एक सूची दिखाई, जिसमें 17वें नंबर पर उनका नाम था। रमेश ने कहा कि जून तक 9 लाख की व्यवस्था कर लीजिए। कोरोना के कारण जुलाई में लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अशोक ने मई में पर्सनल लोन पर 4 लाख रुपये लिए थे। अप्रैल, मई समेत अन्य तारीखों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगस्त में जब अशोक ने कॉल की तो नंबर बंद मिला। एलडीए में संपर्क करने पर कोई जानकारी नहीं हो सकी। पड़ताल करने पर पता चला कि उनके आवंटन के लिए कोई फॉर्म नहीं है। 9 लाख रुपये की ठगी का अहसास होने पर अशोक ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग में शिकायत की। अपर मुख्य सचिव ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के लिए कहा। पीड़ित की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित सचिवालय राजस्व विशिष्ट अभिसूचना विभाग में वाहन चालक हैं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें