UP पुलिस भर्ती 2021: सब-इंस्पेक्टर के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 5:28 PM IST
  • आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 होगी. हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानि पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 होगी. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए 9534 वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 होगी. हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा. बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानि पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.

बताते चलें कि यदि फाइनल मेरिट में दो या उससे अधिक कैंडिडेट्स के मार्क्स समान आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? इसके लिए यूपीपीआरपीबी ने तीन नियम बनाए हैं. इन नियमों पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा.

गुजरात, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व न्यायधीश अंशुमान सिंह का लखनऊ PGI में निधन

जिसके पास DOEACC/NIELIT सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट हो. इसके अलावा प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल तक सेवा की हो, और एनसीसी बी सर्टिफिकेट हो. ऐसे कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी. अगर किसी व्यक्ति के पास ऊपर में से एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी. अगर इससे भी फैसला नहीं होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. साथ ही 10वीं के सर्टिफिकेट में जो अभ्यर्थी का नाम होगा, उसके नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी. जिसका अंग्रेजी अक्षर वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी.

लखनऊ में दबंगों की दबंगई, बिजली दफ्तर की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश

स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगा इनाम

UP में बनेगा खास बाजार! महिलाएं होंगी दुकानदार और ग्राहक, पुरुषों की एंट्री बैन

लखनऊ में गैस चैंबर फटने से हुई दो मजदूरों की मौत, कोल्ड स्टोर संचालक पर केस दर्ज

गुजरात, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व न्यायधीश अंशुमान सिंह का लखनऊ PGI में निधन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें