यूपी को रेल मंत्रालय की ओर से बड़ी सौगात, 9 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 3:54 PM IST
  • रेल मंत्रालय दूसरे चरण में यूपी के नौ रेलवे स्टेशनों को विकसित करेगी. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के तर्ज पर होगा विकास. स्टोशनों पर शापिंग माल, एस्केलेटर, एयर कॉनकोर्स, अंडरग्राउंड पार्किंग, बजट होटल जैसी सेवाएं मिलेगी.
यूपी को रेल मंत्रालय की ओर से बड़ी सौगात, 9 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक( प्रतिकात्मक छवि)

लखनऊ: रेल मंत्रालय दूसरे चरण में यूपी के नौ रेलवे स्टेशनों को विकसित करेगी. रेलवे बोर्ड ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के साथ रेल भूमि विकास प्राधिकरण को यूपी के नौ और रेलवे स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों की सूची और आदेश रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को भेज दिया है.

रेल मंत्रालय ने दूसरे चरण में आरएलडीए को गोरखपुर, अलीगढ़, गोंडा, बरेली, मेरठ सिटी, मुरादाबाद, दीन दयाल उपाध्याय नगर, आगरा फोर्ट, मथुरा को विकसित करने का आदेश दिया है। आरएलडीए के अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश मिल गया है।

बिहार, UP, राजस्थान समेत कई राज्यों में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल

पहले चरण में आरएलडीए स्टेशनों को रिडेवलपमेंट योजना के तहत चारबाग और गोमतीनगर को विश्वस्तरीय बनाएगा। यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर शापिंग माल, एस्केलेटर, एयर कॉनकोर्स, अंडरग्राउंड पार्किंग, बजट होटल जैसी सेवाएं देगा। यह कंपनियां स्टेशन को करीब 536 करोड़ रुपये से विकसित करेंगी। इसके बदले यात्रियों से एयरपोर्ट की तर्ज पर यूजर चार्ज लिया जाएगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें