बिना ड्राइवर दौड़ा आधा ट्रक, ऐसा वीडियो आपने लाइफ में कभी नहीं देखा होगा
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अचंभित हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया आधा ट्रक बिना ड्राइवर के कैसे दौड़ सकता है.
लखनऊ. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता चलता है. क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहा है. हाल ही सोशल मीडिया पर एक ट्रक का वीडियो पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो काफी चर्चा में है. क्योंकि 14 सकेंड के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक भरा हुआ ट्रक किसी कंस्ट्रक्शन साइट से होकर गुजरता है और वहां पर रोड़ काफी टूटा हुआ है. इस रोड़ पर ट्रक धीरे से आ रहा था लेकिन जब ट्रक एक तरफ मुड़ता है तो उसका पूरा झुकाव एक तरफ हो जाता है और वह ट्रक पलट जाता है.
ट्रक जमीन पर गिरते ही दो हिस्सों में बट जाता है. जिसके बाद ट्रक की बॉड़ी और इंजन अलग-अलग बिखर गए. इस दौरान हैरान करने वाली बात ये है ड्राइवर भी इन दो हिस्सों के बीच में आ जाता है और वह खड़ा हो जाता है. ड्राइवर को जरा सी भी चोट लगी हुई नजर नहीं आ रही है. इसी बीच ट्रक का इंजन वाला हिस्सा बिना ड्राइवर के ही दौड़ता है जो काफी दूर तक चला जाता है. इस इंजन के पीछे ट्रक का ड्राइवर भागते हुए नजर आ रहा है.
विधायक के भाइयों की दबंगई, देखें रेस्टोरेंट में घुसकर हाथापाई करने का वायरल वीडियो
शरीर से आत्मा निकल कर जाते हुए... pic.twitter.com/Twl3TWd05b
— Ravish Pal Singh (@ReporterRavish) September 12, 2021
इस पूरी घटना में दो बच्चे भी हादसे का शिकार होने से बच जाते हैं. यह वीडियो एक सीसीटीवा कैमरे की रिकॉर्डिंग का है लेकिन इसका पता नहीं चल रहा है कि आखिर ये वीडियो है कहां का. हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को जो कोई देख रहा है वह यही कह रहा है कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है कि बिना ड्राइवर के यह ट्रक कैसे दौड़ सकता है.
अन्य खबरें
योगी सरकार का फैसला, यूपी के छात्रों को मिलेगी फ्री विदेशी शिक्षा, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
UP चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा बदलाव, राजकीय शिक्षकों को ऑनलाइन मिलेगी छुट्टी
योगी सरकार के खिलाफ यूपी में AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, सपा-कांग्रेस को भी देगी टक्कर
यूपी में खुले प्री प्राइमरी स्कूल, स्कूलों को सजाया, बनाया सेल्फी प्वाइंट