पूरे देश में एक स्मार्टकार्ड से होगी कैसलेस यात्रा
- केंद्र की मोदी सरकार एक ऐसे स्मार्टकार्ड को लांच करने की योजना बना रही है, जो टिकट की जरूरत को खत्म कर देगा. सरकार की योजना इस कार्ड को सर्वसुलभ बनाने की भी है.
लखनऊ: आने वाले समय में यात्रियों को सफर करने के लिए बार-बार लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्र सरकार एक ऐसे स्मार्टकार्ड को लांच करने की योजना बना रहा है, जो टिकट की जरूरत को खत्म कर देगा. इस कार्ड का उपयोग बस, मेट्रो, ट्रेन कहीं भी किया जा सकता है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने इलेक्टि्रक मोबिलिटी पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बस और मेट्रो में सफर के लिए एक विशेष कार्ड के लांच किये जाने की जानकारी दी थी. उनके अनुसार यह कार्ड पूरे देश में सभी बसों और मेट्रो में काम करेगा. जिसके चलते एक कार्ड खरीदकर कोई भी व्यक्ति कहीं भी, कभी भी सफर कर सकता है. सरकार की योजना इस कार्ड को सर्वसुलभ बनाने की भी है.
अच्छे नंबर लाइए और मनचाही जगह पर तबादला लीजिए
जानकारी के मुताबिक देश में परिवहन सेवाओं के लिए एक कार्ड के लिए तकनीक विकसित का करने काम तेजी से चल रहा है जल्द ही इसका पायलट प्रोजेक्ट को लांच कर दिया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के अनुभवों के आधार पर इसमें कुछ फेरबदल किये जा सकते हैं. लेकिन सरकार की तैयारी जल्द से जल्द इसे पूरे देश में लांच करने की है.
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
यूपी-महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
9 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
ओडीओपी से आई परंपरागत उद्योगों में जान, 28 हजार से ज्यादा को मिला रोजगार
योगी सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीवाली तोहफा, मिलेंगे दूध-घी के पैकट