UP: गांव के पंचायत घरों पर फ्री बनेंगे आधार कार्ड, पंचायत सहायक करेंगे देखभाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 2:31 PM IST
  • यूपी की योगी सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत भरी खबर देने जा रही है. डिजिटल इंडिया के तहत उत्तर प्रदेश के पंचायत घरों में जनसेवा केंद्र एवं सीएससी की सुविधाएं फ्री मिलेंगी. हालांकि दो सुविधाएं के लिए 5-5 रुपये का शुल्क देना होगा.
जनसेवा केंद्र की सुविधाएं अब गांव के पंचायत घरों पर मिलेंगी फ्री

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. यह खबर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी राहत भरी है क्योंकि इससे गांव के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. हाल ही में सरकार द्वारा पंचायत सहायकों की नौकरी निकाली गई थी अब सरकार इसके बाद गांव के लोगों को करीब 2 दर्जन से अधिक सेवाएं फ्री में देगी. ये सेवाएं गांव के पंचायत घरों पर फ्री मिलेंगी और इसके साथ 2 सुविधाएं ऐसी भी ही जिसके लिए 5-5 रुपये की फीस देनी होगी. दरअसल अब यूपी सरकार गांव के लोगों के लिए पंचायत घरों में जनसेवा केंद्र एवं सीएससी पर मिलने वाली सुविधाएं फ्री में देगी. अब गांव के लोगों को जन सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और शहर जाने में जो समय खराब होता था उसकी भी बचत होगी.

अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन शुल्क देकर जनसेवा केंद्र एवं सीएससी से जो काम कराते थे वह गांव के ही पंचायत घरों पर निशुल्क कराएंगे. इन पंचायत घरों में लोग आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड और पेंशन आवेदन सहित सभी कार्य करा सकते हैं. इसके लिए इन्हें पैसे नहीं देने होंगे. यूपी सरकार द्वारा अगले महीने तक पंचायत सहायकों की नियुक्त होगी और इसके बाद गांव के पंचायत घरों में वह बैठकर 29 प्रकार की ऑनलाइन सेवा सकेंगे. वहीं पंचायत सहायकों को गांव में तैनात कर मॉडल चार्टर व्यवस्था लागू करायेंगे.

हालांकि पंचायत घरों में पंचायत सहायकों द्वारा मिलने वाली 29 सेवाओं में से दो सेवाओं के पैसे देने होंगे और 27 सेवायें पूरी तरह निशुल्क रहेंगी.शुल्क वाली सेवाओं की बात करें तो इसमें अगर कोई व्यक्ति परिवार रजिस्टर बनवाने के लिये आवेदन करता है तो उसे पांच रुपये का शुल्क और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये भी पांच रुपये का शुल्क देना पड़ेंगा.

जरूरी खबर: अब पांच साल से छोटे बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड, फुल डिटेल्स

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें