सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले AAP नेता संजय सिंह, प्रदेश में सियासी माहौल गर्म
लखनऊ : शनिवार के दिन आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा के दफ्तर में जाकर शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात किया. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के ऑफिस में बैठक भी हुई. इस मौके पर आप नेता संजय सिंह अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दिया. इसके अलावा मीटिंग के दौरान संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच प्रदेश के इस समय के पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. संजय सिंह ने बीजेपी के 25 निर्विरोध चुने गए जिला पंचायत अध्यक्षों पर सवाल खड़ा किया.
दरअसल जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव करीब आ रहा है. प्रदेश का सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बात की जाए तो इस बार के 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी काफी मजबूती से उतरने के लिए कमर कस रहा है. यूपी का प्रभारी बनने के बाद संजय सिंह वर्तमान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आए दिन हमला बोलते रहे हैं. इसके अलावा संजय सिंह किसानों के आंदोलन से लेकर राम मंदिर के ट्रस्ट के मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रख कर अपनी पार्टी को प्रदेश में हाईलाइट करने की कोशिश किया है.
अखिलेश यादव की चेतावनी सपा सरकार बनने पर दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
वहीं प्रदेश की मुख्य विपक्षी दलों में से एक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले ही किसी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन करने से मना कर दिया है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार समाजवादी पार्टी छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ यह गठबंधन करने का विकल्प खोल रखा है. फिलहाल आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सी राजनीतिक पार्टी किस पार्टी के साथ गठबंधन करके 2022 के यूपी के विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
अन्य खबरें
UP चुनाव से पहले वाराणसी पहुंच बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव को CM योगी ने फोन कर दी जन्मदिन की बधाई
ओवैसी की AIMIM बोली- लिखकर दें अखिलेश यादव, यूपी में बनाएंगे मुस्लिम डिप्टी CM
अखिलेश यादव की चेतावनी सपा सरकार बनने पर दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई