आप MLA सोमनाथ भारती को मिली जमानत, बिना अनुमति देश से बाहर जाने पर रोक

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 10:39 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ टिप्पणी करने के मामले पर आप विधायक सोमनाथ भारती को सशर्त जमानत मिल गई. एमपी एमएलए विशेष अदालत के ने सोमनाथ भारती को दो जमानतदार पचास हजार रूपये के मचुलका भरने और बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. सोमनाथ भारती पर अमेठी और रायबरेली में दो केस दर्ज हुए थे
सोमनाथ भारती ने बाहर न जाने की शर्त पर मिली जमानत.(फाइल फोटो

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ टिप्पणी करने के मामले पर आप विधायक सोमनाथ भारती को सशर्त जमानत मिल गई. एमपी एमएलए विशेष अदालत के ने सोमनाथ भारती को दो जमानतदार पचास हजार रूपये के मचुलका भरने और बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. सोमनाथ भारती पर अमेठी और रायबरेली में दो केस दर्ज हुए थे जिसमें से आज एक पर सुनवाई हुई थी और इससे पहले शुक्रवार को भी सुनवाई हो चुकी है. 

जानकारी के अनुसार शनिवार आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत पर सुनवाई पर विशेष न्यायाधीश एमएपी एमएलए अपर जिला जज विनोद कुमार बरनवाल ने कहा कि इस मामले में उन्हें जमानत दी जाएगी. इसके लिए उन्हें दो जमानतदारों के साथ पचास हजार रूपये को मुचलका भरना होगा. साथ ही उनपर देश से बाहर जाने की पाबंदी लगाई गई है. 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने न्यू कमांड अस्पताल की रखी नींव, CM योगी भी रहे मौजूद

शुक्रवार सुल्‍तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक मामले पर पहले ही जमानत दे दी थी. आज उन्हें दूसरे मामले में भी जमानत मिल गई है. इससे पहले 11 जनवरी को सोमनाथ भारती को रायबरेली के गेस्ट हाऊस के बाहर ही पुलिस ने उन्हें रोका लिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और आरोप लगा था कि उन्होंने दो समूहों के बीच शत्रुता फैलाने का काम किया है. इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है.

मुश्ताक अली ट्रॉफी: हार की हैट्रिक के बाद जीता UP, त्रिपुरा को 9 विकेट से हराया

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें