ABP C VOTER SERVEY: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत गोवा में भाजपा सरकार के आसार
- अगले साल देश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. सर्वे के अनुसार, उत्तप्रदेश में बीजेपी 249 के करीब और उत्तराखंड में 46 के करीब सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.

लखनऊ.देश में 2022 में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब, मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और सबी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि अभी चुनाव में जीत-हार को लेकर कहना इतना आसान नहीं है. इसी बीच एबीपी सी वोटर के सर्वे अनुसार, 5 में से 3 राज्यों में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है.
इन राज्यों में जिन राज्यों में भाजपा सरकार बना रही है वहां भाजपा वर्तमान में भी सत्ता में काबिज है.
25 करोड़ के 13 प्लॉट की निकली फर्जी रजिस्ट्री, एलडीए ने कराई FIR, मास्टरमाइंड सस्पेंड
यूपी में 41 और उत्तराखंड में 45 फीसदी तक रह सकता भाजपा का वोट शेयर
सी वोटर सर्वे के अनुसार, यूपी में भाजपा 41 फीसदी तक वोटर शेयर हासिल कर सकती है और उत्तराखंड में भी यह आंकड़ा 45 फीसदी के आसपास रहेगा. वहीं, सीटों की बात करें तो यूपी में भाजपा 249 तक और उत्तराखंड में 46 सीटें भाजपा जीत सकती है. वहीं, यूपी में दूसरी बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी 138 सीटें और उत्तराखंड में दूसरी बड़ी पार्टी 25 सीटों के साथ कांगेस हो सकती है.
भाजपा के सांसद और विधायक करें सुनिश्चित, दोबारा न हो लखीमपुर जैसी घटना
पंजाब में आप और कांग्रेस प्रभावी
सर्वे अनुसार, पंजाब में आप और कांग्रेस प्रभावी नजर आ रही है. पंजाब में आप को 55 सीटें औप 36 फीसदी और कांग्रेस को 47 सीटें और 32 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अकाली दल को 22, भाजपा को 6 और अन्य को 6 फीसदी मिलने की संभावना है.
प
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यूपी DGP के निर्देश पर समिति का गठन
भाजपा के सांसद और विधायक करें सुनिश्चित, दोबारा न हो लखीमपुर जैसी घटना
UP में बिजली संकट! कोयला की कमी, पावर प्लांट्स ने उत्पादन 7478 मेगावाट घटाया
बुरी नजर के शक में महिला को निर्वस्त्र कर लात-घूंसों से पीटा, बेरहमी से बाल पकड़कर घसीटा