ABVP ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में निकाला जुलुस, प्रशासन को सोशल मीडिया से हुई जानकारी
- लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति लिए बिना परिसर के अंदर जुलुस नुकाला और कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जुलुस में शामिल हुए छात्रों की पहचान कर नोटिस जारी कर कार्यवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरवार को शक्ति प्रदर्शन किया. वो भी विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति लिए बिना. इतना ही नहीं परिषर के अंदर वज जीप से पहुंचे और जमकर नारेबाजी किया गया. वहीं परिषर में हो रहे इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्यक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद हुई. वहीं इस कार्यक्रम के बारे में जानकरी होने के बाद प्रशासन ने जुलुस में शामिल हुए सभी छात्रों को नोटिस जारी कर दिया है और इसके साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू कर दिया है.
जानकरी के अनुसार डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे राहुल चौधरी को एबीवीपी परिषद का राष्ट्रिय मंत्री बनाया गया है. वहीं जब वह गुरुवार को लखनऊ पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके लिए श्री जय नारायण पीजी कॉलेज से लखनऊ यूनिवर्सिटी तक जुलुस निकला गया. इसके साथ ही जब जुलुश लखनऊ विश्वविद्यालय पंहुचा तो वहां पर ये कार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चला और इस दौरान राहुल चौधरी ने सरस्वती प्रतिमा के पास वहां मौजूद छात्रों को अम्बोधित भी किया.

PM नरेंद्र मोदी से मिले CM योगी, कोरोना वैक्सीन समेत अहम मुद्दों पर की बातचीत
वहीं इस कार्यक्रम के बारे में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दिनेश शर्मा का कहना है कि परिसर में हुए इस कार्यक्रम के बारे में कोई पूर्व सूचन नहीं दिया गया था और इसके आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति भी नहीं लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि परिसर में हुए इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दिया गया है. वहीं जुलुस में शामिल हुए छात्रों के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
लखनऊ: ऑनर किलिंग के विरोध में हुसैनी टाइगर्स ने पाक पीएम इमरान खान का फोटो जलाया
प्रॉक्टर ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के कुछ वीडिओ सामने आए है. जिसमे से छात्रों को पहचान कर नोटिस जारी किया गया है. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी से निष्कासित हुए छात्र भी शामिल हुए है. वहीं उन्होंने ने बताया कि सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा. जिसमे से तीन छात्रों कि पहचान कर नोटिस जारी भी किया जा चूका है.
अन्य खबरें
लखनऊ: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने की 'थैला बैंक' की शुरआत
लखनऊ: कुख्यात अंजीत लंगड़े की हत्या के बाद साथी मोहर सिंह ने कराई 6 लोगों पर FIR
लखनऊ में गोलियों की बरसात, मुख्तार अंसारी के गुर्गे कुख्यात अजीत लंगड़े की हत्या
लखनऊ : मार्च से बंद चल रहा एमएसटी काउंटर आज से खुलेगा