लखनऊ चिड़ियाघर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर होगी पशु पक्षियों की जांच

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th May 2021, 5:45 PM IST
  • राजधानी लखनऊ का चिड़ियाघर कोरोना काल में अभी तक सुरक्षित है. अभी तक किसी भी जानवर और पशु पक्षियों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है. वर्तमान में चिड़ियाघर में मौजूद 6 टाइगर और उनके बच्चे समेत 3 व्हाइट टाइगर, 12 तेदुंआ और 6 बब्बर शेर हैं. जबकि इसके अलावा 750 से ज्यादा पशु-पक्षियां हैं.
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जू के जानवरों और पशु-पक्षियों के सैंपलों की जांच होगी.

लखनऊ- देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच राजधानी के चिड़ियाघर से अच्छी खबर है.

राजधानी लखनऊ का चिड़ियाघर कोरोना काल में अभी तक सुरक्षित है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी भी जानवर और पशु पक्षियों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है. इससे चिड़ियाघर प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, लक्षण दिखाई देने पर ही जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.

पंचायत चुनाव: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीना चौधरी हारीं

लखनऊ चिडि़याघर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ उत्कर्ष शुक्ला के मुताबिक, वर्तमान में चिड़ियाघर में मौजूद 6 टाइगर और उनके बच्चे समेत 3 व्हाइट टाइगर, 12 तेदुंआ और 6 बब्बर शेर हैं. जबकि इसके अलावा 750 से ज्यादा पशु-पक्षियां हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर सैंपल लेकर जांच कराएं जाएंगे.

UP में आज से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को फ्री में राशन, जानें आखिरी तारीख

UP सरकार ने फिर बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

कोरोना महामारी ने बनाया दहशत का माहौल, फैजुल्लागंज के 35 परिवारों ने किया पलायन

पेट्रोल डीजल 5 मई का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर में फिर बढ़े तेल के दाम

लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 5 घायल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें