अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद में किया सरेंडर

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Mar 2021, 1:09 PM IST
  • अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद में समर्पण कर दिया है. पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा था.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद में सरेंडर.

लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इलाहाबाद में सरेंडर कर दिया है. लखनऊ पुलिस ने अजीत सिंह की हत्या के मामले में धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए के इनाम घोषित किया था. यूपी पुलिस पूर्व सांसद की तलाश में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य में लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने धंनजय सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

जानकारी से पता चला है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपराध के चलते करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित कर ली है. इन सम्पत्तियों में लखनऊ में कई स्थानों पर छह फ्लैट, दो फार्म हाउस, गोमतीनगर में लैब, फर्जी दस्तावेजों से बनायी कम्पनियां, दिल्ली, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, फतेहगढ़, बाराबंकी में कई फ्लैट व मकान, पेट्रोल पम्प है. इसके अलावा धनंजय के नाम से विभिन्न स्थानों में स्टैंड, झारखण्ड में फार्म हाउस, व ईट-भठ्ठे चलते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें