लखनऊ में अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 5:42 PM IST
  • अश्लील वीडियो कॉल के ज़रिए लोगों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के ज़रिए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
अश्लील वीडियो कॉल के ज़रिए ब्लैकमेलिंग

लखनऊ: अश्लील वीडियो कॉल के ज़रिए लोगों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. परेशान युवक ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के ज़रिए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में साइबर से मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल विजयंत खंड के रहने वाले गोकुल प्रसाद द्विवेदी को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया. फोन उठाने पर एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में स्क्रीन पर नज़र आई. इसके बाद गोकुल को अलग-अलग कई नबंरों से फोन आने लगे. उसने फोन उठाया तो उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. पीड़ित ने बताया कि साइबर सेल का इंस्पेक्टर बोलते हुए एक अनजान युवक ने उसे धमकी दी कि उसके पास कई अश्लील वीडियो और फोटो हैं, जिनको वो इंटरनेट पर वायरल कर देगा.

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब के साथ 3 गिरफ्तार

इतना ही नहीं उस अनजान युवक ने फोन पर गोकुल से 5 लाख रुपये की भी डिमांड की. अनजान युवक ने गोकुल के बेटे का नाम लेकर भी उसे खूब धमकाया. इससे परेशान गोकुल प्रसाद ने युवक को 82 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इसके बावजूद उसने गोकुल का पीछा नहीं छोड़ा. वो केस खत्म करने के लिए गोकुल से पैसों की डिमांड करता रहा.

यूपी के दिव्यांग बच्चे अब घर बैठकर ही कर सकेंगे पढ़ाई

उधर इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक लोगों को डराने के लिए खुद को पुलिसकर्मी बता रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें